scriptप्रदेश में गैस सिलेण्डर से मौतों का मामला गूंजा विधानसभा में | Case of deaths due to gas cylinder in the state echoed in the assembly | Patrika News
जयपुर

प्रदेश में गैस सिलेण्डर से मौतों का मामला गूंजा विधानसभा में

राज्य विधानसभा में आज शून्यकाल के दौरान प्रदेश में गैस सिलेण्डर फटने से मौतों का मामला गूंजा।

जयपुरMar 03, 2020 / 03:19 pm

rahul

rajasthan assembly

rajasthan assembly

जयपुर। राज्य विधानसभा (Rajasthan Assembly ) में आज शून्यकाल के दौरान प्रदेश में गैस सिलेण्डर ( gas cylinder )फटने से मौतों का मामला गूंजा। भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने जयपुर सहित कई जिलों में सिलेंडर से मौतों का मामला उठाते हुए कहा कि एक वर्ष में 200 मामले सामने आए है।। कल जयपुर के ताड़केश्वर मंदिर में सिलेंडर फट गया। दो जनों की मौत हो गई। ऐसे हादसे रोकने के लिए कम्पनियों को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनियां आम जन की शिकायतें सुनती ही नहीं हैं। आज भी अवैध रूप से रूप से गाड़ी में सिलेंडर लगाए जाते है। सरकार को सभी गैस कंपनियों के साथ बैठक करके कोई कार्यवाही करनी चाहिए।
नागरिकता का मामला —
विधायक अनिता भदेल ने अजमेर में 23 परिवारों को कई साल से नागरिकता नहीं मिलने का मामला उठाया। भदेल ने इस मामले में जल्दी ही कार्यवाही करने की मांग उठाई। निर्दलीय विद्यायक संयम लोढ़ा ने आबू में एक बालिका के साथ बलात्कार करने के आरोपियों को पकडने की मांग उठाई। इसी तरह भाजपा विधायक संजय शर्मा ने अलवर में अवैध खनन की शिकायत की औऱ इसे रोकने को कहा। कुछ अन्य विधायक ने अपने क्षेत्र में पानी की समस्या, सड़क निर्माण की बात कही।
विधायक को जान से मारने की धमकी
ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत ने विधानसभा में मामला उठाया कि उन्हे जान से मारने की धमकी दी गई हैं। रावत ने कहा कि पिछले दिनो उन्होंने सदन में एक मामला उठाया था। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर मारने की धमकी मिली। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस मामले को विशेष अधिकार से जोड़ा। सभापति राजेन्द्र पारीक ने निर्देश दिए कि सरकार इस मामले में कार्यवाही करें

Home / Jaipur / प्रदेश में गैस सिलेण्डर से मौतों का मामला गूंजा विधानसभा में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो