scriptइन 9 नंबरों पर मिलेगी कोरोना से बचाव की जानकारी | CBSE announces new Tele Helpline numbers on Corona Virus Safeguards | Patrika News
जयपुर

इन 9 नंबरों पर मिलेगी कोरोना से बचाव की जानकारी

सीबीएसई ने आज से की नई हेल्पलाइन शुरू, अब विद्यार्थी और अभिभावक ले सकेंगे जानकारी, नि:शुल्क है हेल्पलाइन

जयपुरMar 24, 2020 / 11:03 am

MOHIT SHARMA

cbse schools

cbse schools

जयपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एक नई टेली हेल्पलाइन नंबर शुरू की है। यह आज सुबह 10 बजे से ही शुरू हुई है। इस हेल्प लाइन के जरिए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की मदद की जाएगी। यह हेल्पलाइन दो शिफ्ट में चलेगी। सीबीएसई की ओर से शुरू की गई ये हेल्पलाइन पूरी तरह नि:शुल्क है। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते एहतियात के तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए यह हेल्पलाइन सीबीएसई ने शुरू की है। इससे पहले भी सीबीएसई एक हेल्पलाइन शुरू कर चुका है, जिस पर मनोवैज्ञानिक तरीके से विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। आज की हेल्पलाइन में 9 मोबाइल नंंबर दिए गए हैं।
सीबीएसई की यह हेल्पलाइन आज से शुरू हुई है जो 31 मार्च तक या अगले ओदशों तक जारी रहेगी। हेल्पलाइन सुबह 10 बजे शुरू हुई यह रोज दोपहर 1.30 बजे तक और फिर दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कोरोना वायरस सुरक्षा मानकों से संबंधित जानकारी अभिभावक और विद्यार्थी को देगी। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा है कि ये हेल्पलाइन मुख्य रूप से विद्यार्थियों को यह बताने के लिए है कि वह कैसे इस समय खुद को और अन्य लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाएं। हेल्पलाइन में विशेषज्ञ यह भी बताएंगे कि लॉकडाउन के दौरान घर पर वह पढ़ाई कैसे करें और कैसे प्रभावी ढंग से तैयारी करें। गौरतलब है कि सीबीएसई ने सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी हैं।

इन नंबरों पर फोन कर ले सकते हैं जानकारी

सुबह 10 से दोपहर 1.30 बजे तक
9899991274, 8826635511, 9717675196, 9999814589

दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक यहां से लें जानकारी

9811892424, 9899032914, 9599678947, 7678455217, 7210526621

Home / Jaipur / इन 9 नंबरों पर मिलेगी कोरोना से बचाव की जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो