जयपुर

सीटेट कल, दो पारी में होगी परीक्षा

सीटेट कल, दो पारी में होगी परीक्षा

जयपुरDec 07, 2019 / 09:47 am

MOHIT SHARMA

CTET 2019

जयपुर। केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) 8 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी पारी दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक होगी। परीक्षा ढाई घंटे की होगी।
अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। पहली पारी के अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे और दूसरी पारी के अभ्यर्थियों को दोपहर 12.30 बजे ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा।
परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में होगी। गौरतलब है कि सीबीएसई साल में दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है।
सीटेट परीक्षा में 2 पेपर होंगे। पहला पेर उन अभ्यर्थियों का होगा जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं। दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 तक के लिए होगा।

Home / Jaipur / सीटेट कल, दो पारी में होगी परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.