scriptआचार संहिता लागू होने से पहले केंद्र सरकार ने राजस्थान को दी नई सौगात, कई जिलों को होगा फायदा, इतने करोड़ रुपए होंगे खर्च | Centre sanctions Rs 972 crores for widening roads in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

आचार संहिता लागू होने से पहले केंद्र सरकार ने राजस्थान को दी नई सौगात, कई जिलों को होगा फायदा, इतने करोड़ रुपए होंगे खर्च

द्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा निधि (सीआरआईएफ) योजना के तहत मंत्रालय राज्य और सड़कों के विकास और रखरखाव के लिए राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को धन आवंटित करता है। राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे के विकास का उद्देश्य क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है और इससे राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

जयपुरMar 15, 2024 / 11:51 am

जमील खान

Centre Approves Widening Of Roads In Rajasthan

आचार संहिता लागू होने से पहले केंद्र सरकार ने राजस्थान को दी नई सौगात, कई जिलों को होगा फायदा, इतने करोड़ रुपए होंगे खर्च

Centre Approves Widening Of Roads In Rajasthan : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को घोषणा की कि राजस्थान में 31 प्रमुख जिला सड़कों और राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 972.80 करोड़ रुपए का परिव्यय मंजूर किया गया है। सेतु बंधन योजना के तहत विभिन्न जिलों में सात रेल ओवरब्रिज, अंडरब्रिज, फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के लिए 384.56 करोड़ रुपए भी स्वीकृत किए गए हैं।

यह भी पढ़ें

एक्सप्रेस वे लाएगा खुशहाली, बढ़ेगा निवेश

केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा निधि (सीआरआईएफ) योजना के तहत मंत्रालय राज्य और सड़कों के विकास और रखरखाव के लिए राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को धन आवंटित करता है। राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे के विकास का उद्देश्य क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है और इससे राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। राजस्थान के लिए यह घोषणा सीआरआईएफ योजना के तहत कर्नाटक और तेलंगाना को किए गए समान आवंटन के ठीक बाद की गई है।

–आईएएनएस

Home / Jaipur / आचार संहिता लागू होने से पहले केंद्र सरकार ने राजस्थान को दी नई सौगात, कई जिलों को होगा फायदा, इतने करोड़ रुपए होंगे खर्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो