scriptदिल्ली में खुद ठगाया तो राज्य में उसी तर्ज पर लगा ठगने | Cheating | Patrika News
जयपुर

दिल्ली में खुद ठगाया तो राज्य में उसी तर्ज पर लगा ठगने

किडनी बेचने के नाम पर दिल्ली में 30 हजार गंवाएनीमराणा निवासी आरोपी को क्राइम ब्रांच ने लिया हिरासत में

जयपुरAug 22, 2018 / 01:07 am

Mahesh gupta

jaipur

दिल्ली में खुद ठगाया तो राज्य में उसी तर्ज पर लगा ठगने

जयपुर. खुद की किडनी बेचने दिल्ली गया एक युवक जालसाजों के चंगुल में फंसकर 30 हजार रुपए गंवा बैठा। इसके बाद उसी तर्ज पर उसने भी राजस्थान में लोगों को ठगी का शिकार बनाना शुरू कर दिया।
आरोपी ने राज्य में किडनी बेचने के लिए तैयार हुए तीन लोगों से 25-25 लाख रुपए दिलाने का झांसा देकर पंजीकरण के नाम पर 1500-1500 रुपए ले लिए। कई बार संपर्क करने पर भी उन लोगों की किडनी नहीं बिकवाई तो ठगी के शिकार युवकों ने पुलिस को इसकी शिकायत कर दी।
क्राइम ब्रांच ने तस्दीक के बाद नीमराणा निवासी आरोपी को मंगलवार रात पकड़ लिया। कोर्ट-कचहरी के चक्कर में पडऩे की बजाय रजिस्ट्रेशन के नाम पर ली गई रकम तीनों पीडि़तों ने आरोपी से वापस ले ली और उन्होंने पुलिस कार्रवाई से भी इनकार दिया। हालांकि, सिंधी कैंप थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी थी।
कर्जा चुकाने के लिए बेच रहा था खुद की किडनी
सीकर के श्रीमाधोपुर निवासी एक युवक ने किडनी खरीदने के नाम पर 1500 रुपए का पंजीकरण कर लोगों से ठगी करने की पुलिस को शिकायत दी थी। युवक ने बताया कि उस पर करीब 7 लाख रुपए का कर्जा हो गया। रुपए मांगने वाले उससे दिनप्रतिदिन तकाजा कर रहे थे। कर्जा चुकाने के लिए अपनी किडनी बेचने की ठान ली और किडनी के खरीददारों की तलाश करने लगा। तब नीमराना निवासी युवक के संपर्क में आया। उसने किडनी के बदले 25 लाख रुपए दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद पंजीकरण के नाम पर 1500 रुपए ठग लिए। कई बार तकाजा करने के बाद भी उसने किडनी नहीं बिकवाई, तब ठगी होने का पता चला।
जालसाज रकम हड़प गए तो ठगी शुरू
गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में बताया कि वह भी अपनी किडनी बेचने दिल्ली गया था। वहां पर उससे पंजीकरण के नाम पर 30 हजार रुपए वसूल लिए। बाद में पता चला कि जालसाज उसकी रकम हड़प गए। इसके बाद उसने भी उसी तरह ऐसे लोगों को शिकार बनाना चालू कर दिया।

Home / Jaipur / दिल्ली में खुद ठगाया तो राज्य में उसी तर्ज पर लगा ठगने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो