scriptसुधर जाओ! आ गई है इनकी शामत, अब मिलेगा नोटिस, फिर भी नहीं सुधरे तो जा सकती है नौकरी | Teachers will action | Patrika News
जयपुर

सुधर जाओ! आ गई है इनकी शामत, अब मिलेगा नोटिस, फिर भी नहीं सुधरे तो जा सकती है नौकरी

डीईओ(प्रा.शि.) ने 27 प्रधानाध्यापकों व 505 विषय अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

जयपुरFeb 20, 2017 / 12:08 pm

dinesh rathore

आठवीं बोर्ड परीक्षा में न्यून परिणाम देने वाले संस्था प्रधान व विषयाध्यापकों पर शिक्षा विभाग ने सख्ती का मन बनाया है। डीईओ(प्रा.शि.) ने 27 प्रधानाध्यापकों व 505 विषय अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उधर अब ऐसे शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को 17 सीसी की चार्जशीट देने की भी तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि 60 फीसदी से कम परिणाम आने पर प्रधानाध्यापकों तथा 40 फीसदी से कम आने पर विषय अध्यापकों को नोटिस जारी किए गए हैं। 
क्या खाटू जाने को हैं तैयार तो जाएं होशियार, यहां कलक्टर की नहीं नहीं सुनते अधिकारी, आपको भी हो सकती हैं ये परेशानियां 

नीमकाथाना सबसे पीछे

नीमकाथाना ब्लॉक सबसे फिसड्डी रहा है। यहां के 9 विद्यालयों का परिणाम न्यून रहा है। इसके बाद धोद के पांच, पिपराली व फतेहपुर के चार-चार, लक्ष्मणगढ़ की तीन तथा श्रीमाधोपुर व दांतारामगढ़ के एक-एक प्रधानाध्यापक को नोटिस दिया है। इसके बाद विभाग इन पर सख्त कार्रवाई कर सकता है। वहीं, नोटिस के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
रुकिए! क्या आपके फोन में है ये सुविधा, तो मिल जाएगी इन झंझटों से मुक्ति 

कम परिणाम देने वाले स्कूल

राउप्रावि भोजासर छोटा, तिड़ाकी छोटी, आंतरोली, काली पहाड़ी,राउप्रावि नम्बर तीन नीमकाथाना, खातियान, छापर, चूडला, पबडिय़ा, ढाणी राजपूतों की, हात्याज, गुढ़ा कला, हरिपुरा, शोभ,डैरावाली, ढाणी सुण्डा, जलालसर, डागरा, मरडाटू छोटी, ठेहट, झीगर बड़ी, भांवती तलाई भुंवालां व माण्डोली के प्रधानाध्यापक को नोटिस दिया है। इनके अलावा बालिका विद्यालय में राबाउप्रावि जोड़ली,चला,किरडोली व फागलवा के प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया गया है।
गर्भधारण से जुड़ी ये है सबसे चौंका देने वाली बात, क्या आप जानते हैं

जहां परिणाम न्यून रहा है, उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को 17 सीसी की चार्जशीट दी जाएगी। 27 प्रधानाध्यापक व 505 विषय अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 
विक्रम सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, सीकर

Home / Jaipur / सुधर जाओ! आ गई है इनकी शामत, अब मिलेगा नोटिस, फिर भी नहीं सुधरे तो जा सकती है नौकरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो