scriptCrime: शातिर ठगों ने फिर बैंक को बनाया निशाना, चैक क्लोनिंग के जरिए 5 लाख की ठगी | Cheating of 5 lakhs through check cloning | Patrika News
जयपुर

Crime: शातिर ठगों ने फिर बैंक को बनाया निशाना, चैक क्लोनिंग के जरिए 5 लाख की ठगी

जयपुर. यूकों बैंक में एकबारगी फिर चैक क्लोनिंग के जरिए ठगी करने का मामला सामने आया है। इस बार सोडाला इलाके में यूको बैंक में चैक क्लोनिंग कर पांच लाख रुपए की ठगी की वारदात सामने आई है। सोडाला पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।

जयपुरJan 20, 2020 / 09:17 pm

manish chaturvedi

Cheating of 5 lakhs through check cloning

Cheating of 5 lakhs through check cloning

जयपुर. यूकों बैंक में एकबारगी फिर चैक क्लोनिंग के जरिए ठगी करने का मामला सामने आया है। इस बार सोडाला इलाके में यूको बैंक में चैक क्लोनिंग कर पांच लाख रुपए की ठगी की वारदात सामने आई है। सोडाला पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।
पुलिस ने बताया कि इससे पहले यूको बैंक की चार अलग-अलग ब्रांचो में चेक क्लोन करके आरटीजीएस के जरिए चार जनों के बैंक खाते से 20 लाख रुपए की ठगी की। यह सभी वारदातें एक साथ हुई है। इसके बाद पांचवी वारदात सोडाला स्थित ब्रांच में हुई है। यहां ठगो ने खाताधारक सौरभ रस्तोगी के खाते की जाली चैक बनाकर आरटीजीएस के जरिए 5 लाख 25 हजार 975 रुपए हरियाणा के करनाल स्थित बंधन बैंक में विपिन मिगलानी के खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इस संबंध में शाखा प्रबंधक राजेन्द्र कुमार सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शाखा प्रबंधक का कहना है कि चेक नियमानुसार ही पास हुआ है। लेकिन ठगों ने यह चेक कहां बनवाया है, जांच के बाद ही पता चलेगा। वहीं, सोडाला पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।

Home / Jaipur / Crime: शातिर ठगों ने फिर बैंक को बनाया निशाना, चैक क्लोनिंग के जरिए 5 लाख की ठगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो