scriptकेमिकल से भरे लोडिंग वाहन में लगी आग | Chemical-loaded loading vehicle caught fire | Patrika News
जयपुर

केमिकल से भरे लोडिंग वाहन में लगी आग

बस्सी में जटवाड़ा के पास हुआ हादसा

जयपुरDec 19, 2020 / 10:30 pm

Lalit Tiwari

केमिकल से भरे लोडिंग वाहन  में लगी आग

केमिकल से भरे लोडिंग वाहन में लगी आग

बस्सी थाना इलाके में शनिवार दोपहर केमिकल से भरा लोडिंग वाहन अनियंत्रित होने के बाद पलट गया। गाड़ी पलटने से आग लग गई। देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई। शुक्र यह रहा कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कूद गया जिससे उसकी जान बच गई। यह देख उधर से गुजर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की सूचना दी। केमिकल होने से आग का गुबारा दूर तक दिखाई दे रहा था।
पुलिस ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 2 बजे जटवाड़ा में हुआ। केमिकल लेकर एक पिकअप हाईवे पर जा रही थी, इसी दौरान अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। पलटी खाने से केमिकल ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पिकअप ने आग पकड़ ली। चालक ने तुरंत पिकअप से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने से काफी दूर तक जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यातायात को डायवर्ड किया और पिकअप में लगी आग पर काबू पाया। आग से पिकअप पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई।

Home / Jaipur / केमिकल से भरे लोडिंग वाहन में लगी आग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो