scriptबाल समारोह में दिखेगी बच्चों की प्रतिभा | Children's talent will be seen in children's ceremony | Patrika News
जयपुर

बाल समारोह में दिखेगी बच्चों की प्रतिभा

अभिभावक भी लेंगे भाग22 मार्च को होगा हर सरकारी स्कूल में आयोजनसांस्कृतिक,साहित्यिक और खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी

जयपुरMar 03, 2021 / 04:24 pm

Rakhi Hajela

बाल समारोह में दिखेगी बच्चों की प्रतिभा

बाल समारोह में दिखेगी बच्चों की प्रतिभा

प्रदेश के सरकारी स्कूलों (Govt school) में आमजन से जुड़ाव को लेकर बाल समारोह (baal samaroh) का आयोजन आगामी 22 मार्च को किया जाएगा। इस समारोह में बच्चे सांस्कृतिक, खेलकूद और साहित्यिक प्रतियोगिताओं (Cultural, sports and literary competitions) में भाग लेंगे। वहीं, अभिभावक भी उनसे जुड़कर बच्चों की गतिविधियों को देख सकेंगे साथ ही एसएमसी की बैठक (SMC meeting) में भाग लेकर स्कूल के विकास को लेकर सुझाव दे पाएंगे। समुदाय विद्यालयों में अपना सकारात्मक योगदान दे इसको लेकर आमजन को विद्यालय की ओर आकर्षित करने को लेकर बाल समारोह का आयोजन प्रदेश के राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा। समारोह 22 मार्च को होगा जिसमें आमजन,अभिभावकों को आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान बच्चों की सांस्कृतिक,साहित्यिक और खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें अभिभावक भी भाग ले सकते हैं।
इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
बाल समारोह के दौरान वाद विवाद,आशुभाषण, निबंध, प्रश्नोत्तरी, अंग्रेजी और हिंदी शब्दों की अंत्याक्षरी, खो.खो, कबड्डी,चम्मच दौड़, सौ मीटर दौड़, रुमाल झपट्टा, गायन, नृत्य और ड्रामा आदि प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अलावा स्थानीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी विद्यालय प्रबंधन करवा सकेंगे।
बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ का भी संदेश.
साहित्यिक गतिविधियों के तहत जैण्डर संवेदनशीलता, समावेशन, अनिवार्य बाल शिक्षा, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बाल अधिकार जैसे मुद्दों पर कार्यक्रम हो सकते हैं। उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो