scriptक्लेट की काउंसलिंग शुरू, प्रथम लिस्ट 30 जून को | CLAT counseling starts, first list on June 30 | Patrika News
जयपुर

क्लेट की काउंसलिंग शुरू, प्रथम लिस्ट 30 जून को

देश के 22 एनएलयू की करीब 2800 सीटों पर मिलेगा प्रवेश : देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट:2022) का परीक्षा परिणाम घोषित करने के साथ ही क्लेट कंसोर्सियम में प्रवेश प्रक्रिया का कैलेंडर भी जारी कर दिया गया।

जयपुरJun 26, 2022 / 12:26 am

Gaurav Mayank

क्लेट की काउंसलिंग शुरू, प्रथम लिस्ट 30 जून को

क्लेट की काउंसलिंग शुरू, प्रथम लिस्ट 30 जून को

जयपुर। देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट:2022) का परीक्षा परिणाम (clat exam result) घोषित करने के साथ ही क्लेट कंसोर्सियम में प्रवेश प्रक्रिया का कैलेंडर भी जारी कर दिया गया।
शनिवार से ही काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। विद्यार्थियों की प्रथम सूची 30 जून को जारी की जाएगी। उधर जोधपुर का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। लॉ प्रेप कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने वरीयता सूची में अपना स्थान बनाया है। टॉप 100 में से 32 विद्यार्थी लॉ प्रेप के हैं। क्लेट परीक्षा का आयोजन 19 जून को किया गया था। रिकॉर्ड 5 दिन में ही परीक्षा आयोजक एनएलयू रायपुर ने परीक्षा परिणाम शुक्रवार आधी रात को जारी कर दिया।
शिवरमन की 12 वी रैंक
लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के हर्षित गुप्ता ने ऑल इंडिया चौथी रैंक हासिल की है। संस्थान के ही शिवरमन ने 12वी रैंक और गननकीथ ने एसटी कैटेगरी में देशभर में प्रथम रैंक हासिल की। इसके अलावा अपूर्वा तायल की 20वी, हर्षिता की 48वी, दिव्यांश भंसाली की 76 वी, आयुष की 74 वी, आयुषि यादव की 84 वी और उत्कर्ष अग्रवाल ने 103 वी रैंक प्राप्त की।
20 जुलाई को अंतिम सूची

– क्लेट कंसोर्सियम ने हर केटेगरी में उपलब्ध सीटों से 5 गुना विद्यार्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया है।
– रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 25 से 27 जून तक चलेगा। इस दौरान सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को 30,000 और अन्य को 20000 रुपए काउंसलिंग फीस जमा करवानी होगी।
– काउंसलिंग में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की प्रथम सूची 30 जून को जारी होगी।
– दो जुलाई तक आवंटित कॉलेज में ऑनलाइन फीस जमा करवानी होगी। इसमें विद्यार्थियों को दो ऑप्शन दिए गए हैं। वे सीट को लॉक व अपग्रेड कर सकते हैं।
– दूसरी सूची 7 से 9 जुलाई, तीसरी सूची 12 से 13 जुलाई, चतुर्थ सूची 16 से 17 जुलाई और पांचवी व अंतिम तिथि 19 से 20 जुलाई को जारी होगी।
इनका कहना है

इस बार ओवरऑल पेपर मॉडरेट रहने से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। क्लेट के जरिए देश के एनएलयू क पांच वर्षीय विधि पाठ्यक्रम की 2800 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

– सागर जोशी, निदेशक, लॉ प्रेप

Home / Jaipur / क्लेट की काउंसलिंग शुरू, प्रथम लिस्ट 30 जून को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो