scriptशहर के 413 नाले साफ | Clear the city's 413 drains | Patrika News
जयपुर

शहर के 413 नाले साफ

– नगर निगम को मार्च तक करने हैं 897 नाले साफ, फरवरी में शुरू किया नाला सफाई का काम
– नगर निगम मुख्यालय नालों की सफाई को लेकर हुई समीक्षा बैठक

जयपुरMar 29, 2019 / 07:59 pm

Girraj Sharma

शहर के 413 नाले साफ

शहर के 413 नाले साफ

जयपुर। नगर निगम को शहर के 897 नालों की सफाई मार्च तक पूरी करनी हैं, लेकिन अभी तक आधे भी नाले साफ नहीं हो पाए हैं। निगम प्रशासन शहर के 413 नाले साफ करने का दावा कर रहा है। एेसे में मार्च माह के बचे सिर्फ दो दिन में 484 नाले साफ करना बड़ा काम है। निगम प्रशासन 336 नालों की सफाई का काम चलने की बात कह रहा है। हालांकि निगम ने पहली बार फरवरी में नाला सफाई का काम शुरू कर दिया, लेकिन निगम की नाला सफाई की रफ्तार से लगता है मानसून तक एक बार ही नाला सफाई का काम हो पाएगा।
नगर निगम आयुक्त विजयपाल सिंह ने शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में नालों की सफाई कार्य को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। इसमें आयुक्त ने अधिकारियों को समय पर नाला सफाई का काम पूरा करने और नालों से निकलने वाला कचरा भी समय पर उठाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सभी जोनों के अधिकारी शामिल हुए, जिसमें 413 नालों पर सफाई का कार्य पूर्ण होने और 336 नालों की सफाई का काम चलने की अधिकारियों ने बात कही। बैठक में निगम आयुक्त विजयपाल सिंह ने सभी जोनों में नाला सफाई कार्य मार्च में पूर्ण कर लिए जाने के लिए जोन अधिशाषी अभियंताओं को निर्देश दिए गए। बैठक में सांगानेर जोन में अधिक नाले होने से मार्च तक नाला सफाई नहीं होने की अधिकारियों ने बात कही, इस पर आयुक्त ने 7 अप्रेल तक नाला सफाई का पूरा करने के निर्देश दिए।

Home / Jaipur / शहर के 413 नाले साफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो