script23 जुलाई को फिर मेहरबान होंगे मेघ | Clouds will be kind again on 23rd July | Patrika News
जयपुर

23 जुलाई को फिर मेहरबान होंगे मेघ

अब थमेगा बारिश का दौरदो दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना

जयपुरJul 20, 2021 / 11:44 pm

Rakhi Hajela



जयपुर, 20 जुलाई
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 36 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बरसात रिकॉर्ड की गई जबकि धौलपुर, सवाई माधोपुर, अलवर में कहीं कहीं अच्छी बरसात हुई। इसी प्रकार पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की बरसात हुई। राज्य में सबसे अधिक बरसात सवाई माधापुर में 143 मिमी हुई। मंगलवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक प्रदेश में टोंक में 1.5 मिमी,करौली में 0.5 मिमी बरसात और भीलवाड़ा में बूंदाबांदी हुई। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक अब बारिश के दौर में कुछ कमी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन के बाद 23 जुलाई को भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा और 24 जुलाई को डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर और जालौर जिलों भारी बरसात की संभावना है।
तापमान में गिरावट
बरसात के कारण तापमान में भी गिरावट हुई। पहले जहां प्रदेश के विभिन्न भागों में दिन का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक था अब इसमें तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है। हालांकि जयपुर का दिन का तापमान सोमवार की तुलना में पांच डिगी बढ़ा है लेकिन प्रदेश के कई अन्य जिलों में इसमें कमी रिकॉर्ड की गई। मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों का तापमान 40 डिगी सेल्सियस से कम रहा।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
21 और 22 जुलाई: प्रदेश भर में शुष्क रहेगा मौसम
23 जुलाई: भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा का यलो अलर्ट। अजमेर, अलवर,बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर,
सीकर, टोंक, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना।
24 जुलाई : डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर और जालौर में एक दो स्थानों पर भारी बरसात संभव। अजमेर,बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 32.8 26.3
जयपुर 33.2 25.6
कोटा 33.9 28.5
डबोक 29.4 26.4
बाड़मेर 30.8 26.9
जैसलमेर 32.5 27.1
जोधपुर 32.7 27.8
बीकानेर 35.6 28.9
चूरू 36.6 26.2
श्रीगंगानगर 38.1 29.3
भीलवाड़ा 33.6 26.5
अलवर 33.4 26.8
पिलानी 36.2 25.3
सीकर 32.5 24.0
चित्तौडगढ़़ 33.0 26.0
फलौदी 36.4 27.6
सवाई माधोपुर 34.6 28.6
धौलपुर 33.4 26.1
करौली 35.1
पाली 35.0 28.7
नागौर 34.1 28.5
टोंक 33.8 26.7
बूंदी 33.9 26.5
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो