scriptराजस्थान में 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार, CM गहलोत का बड़ा ऐलान | CM Ashok Gehlot Big Gift 100 Units Of Electricity Free For All In Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार, CM गहलोत का बड़ा ऐलान

CM Ashok Gehlot Big Gift 100 Units Of Electricity Free In Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार रात को प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। अब प्रदेश के किसी भी नागरिक को 100 यूनिट बिजली का बिल नहीं देना होगा।

जयपुरJun 01, 2023 / 06:47 am

Anand Mani Tripathi

Weather Change Effect Electricity

Weather Change Effect Electricity


CM Ashok Gehlot Big Gift 100 Units Of Electricity Free In Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार रात को प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। अब प्रदेश के किसी भी नागरिक को 100 यूनिट बिजली का बिल नहीं देना होगा। फिर चाहे वह 500 यूनिट का प्रयोग कर रहा हो या 1000 का। पहले 100 यूनिट बिजली का फिल माफ रहेगा।

इसके साथ ही 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे और इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी। यह छूट 1 जून से लागू हो जाएगी। प्रदेश में कुल घरेलू उपभोक्ता 1.24 करोड़ हैं। यह राहत सभी को दी जाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि यह छूट उन्हें भी मिलेगी जिन्होंने महंगाई राहत कैंप में अपना पंजीकरण है।

यह भी पढ़ें

सीएम अशोक गहलोत का तोहफा 1 जून से 100 यूनिट बिजली मुफ्त

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह घोषणा की। उन्होंने लिखा है कि—महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए।

https://youtu.be/fLmvX4nxcjU

Home / Jaipur / राजस्थान में 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार, CM गहलोत का बड़ा ऐलान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो