scriptRajasthan: गहलोत सरकार की बड़ी सौगात, कर रहे थे 6 साल से इंतजार, जयपुर में अब हवा से हवा में भरेंगे फर्राटा | CM Ashok Gehlot Jaipur Sodala Elevated Road Gift | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: गहलोत सरकार की बड़ी सौगात, कर रहे थे 6 साल से इंतजार, जयपुर में अब हवा से हवा में भरेंगे फर्राटा

CM Ashok Gehlot Big Decision: राजधानी जयपुर के लोगों को गहलोत सरकार बड़ी सौगात दे रही है। अब जयपुर में हवा से हवा में वाहन फर्राटा भरेंगे।

जयपुरOct 06, 2022 / 01:45 pm

Girraj Sharma

Rajasthan: गहलोत सरकार की बड़ी सौगात, जयपुर में अब हवा से हवा में फर्राटा भरेंगे वाहन, कर रहे थे 6 साल से इंतजार

Rajasthan: गहलोत सरकार की बड़ी सौगात, जयपुर में अब हवा से हवा में फर्राटा भरेंगे वाहन, कर रहे थे 6 साल से इंतजार

CM Ashok Gehlot Big Decision: जयपुर। राजधानी जयपुर के लोगों को गहलोत सरकार बड़ी सौगात दे रही है। अब जयपुर में दूसरी सबसे बड़ी एलीवेटेड रोड पर सरपट वाहन दौड़ेंगे। मुख्यमंत्री अशाेक गहलोत शाम 6 बजे इस एलीवेटेड रोड का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही लोगों का करीब 6 साल का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा। यह पहली एलीवेटेड रोड होगी, जो हवा में दूसरी एलीवेटेड रोड को जोड़ेगी। मुख्यमंत्री इसके साथ ही 222 करोड़ रुपए के आधा दर्जन नए प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी जाएगी।

अम्बेडकर सर्किल से सोढाला तिराहे तक बनाई रोड का काम करीब 6 साल में पूरा हुआ है। इस रोड के शुरू होने से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को 22 गोदाम सर्किल, हवा सड़क के ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। वहीं अम्बेडकर सर्किल से सोडाला सब्जीमंडी तक जाने में 10 मिनट तक का समय लगेगा। एलीवेटेड रोड की अम्बेडकर सर्किल से सोडाला तिराहे तक 2.8 किलोमीटर लम्बाई है, वहीं हवासड़क चम्बल पावर हाउस से अम्बेडकर सर्किल तक दूसरी लेन की 1.8 किलोमीटर लंबाई है।

 

यह भी पढ़े: सियासी संकट के बीच आखिर 6 साल का लंबा इंतजार खत्म


सोडाला एलिवेटेड प्रोजेक्ट खासियत
– अगस्त 2016 में शुरू हुआ काम
– 225 करोड़ रुपए है कुल लागत
– 2.8 किलोमीटर है एलीवेटेड रोड की अम्बेडकर सर्किल से सोडाला तिराहे तक लम्बाई
– 1.8 किलोमीटर लंबाई है हवासड़क चम्बल पावर हाउस से अम्बेडकर सर्किल तक दूसरी लेन की
– 119 पिल्लर बनाए और 113 स्पान है सोडाला एलिवेटेड में


प्रोजेक्ट से फायदा
— यहां से सहकार सर्किल,रेलवे क्रॉसिंग हवा सड़क हाेते हुए वाहन सीधे अजमेर रोड एलिवेटेड रोड पर जा सकेंगे
-जिन वाहनों को अजमेर एलिवेटेड रोड पर नहीं जाना हैं उनके उतरने के लिए नंदपुरी तिराहे से पहले रैम्प उपलब्ध होगा
-इस सीधे हाई स्पीड कोरिडोर के कारण वाहनों को तिलक मार्ग चौराहे,बाइस गोदाम सर्किल,सिविल लाइंस सर्किल,
-नंदपुरी रोड तिराहा,चंबल पावर हाउस तिराहे और सोढाला तिराहे पर नहीं जाना पड़ेगा और नहीं वहां रूकना पड़ेगा
-सिविल लाइंस सर्किल, रेलवे क्रॉसिंग और बाइस गोदाम सर्किल पर भी वाहनों के दबाव में कमी आएगी

इन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 41.84 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले गेस्ट हाउस, जेडीए की योजना संकल्प नगर (सांझरिया) में करीब 73 करोड़ की लागत से बनने वाले 43MLD का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पृथ्वीराज नगर उत्तर में 52 करोड़ रुपए की लागत से डाली जाने वाली सीवर लाइनों, लूनियावास-गोनेर रोड पर ड्रेनेज सिस्टम और वंदेमातरम रोड से मुहाना रोड तक मैन ड्रेनेज सिस्टम के कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।

https://youtu.be/DSgWWhoiM-4

Home / Jaipur / Rajasthan: गहलोत सरकार की बड़ी सौगात, कर रहे थे 6 साल से इंतजार, जयपुर में अब हवा से हवा में भरेंगे फर्राटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो