scriptआंधी, बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों की जल्द गिरदावरी कराए सरकार-पूनियां | Cm Ashok Gehlot Rain Thuderstorm Hail Storm Crops Destroyed | Patrika News
जयपुर

आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों की जल्द गिरदावरी कराए सरकार-पूनियां

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में पिछले तीन दिन से आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की पकी हुई फसलें नष्ट हुई हैं, यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करे।

जयपुरMar 24, 2021 / 05:46 pm

Umesh Sharma

आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों की जल्द गिरदावरी कराए सरकार-पूनियां

आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों की जल्द गिरदावरी कराए सरकार-पूनियां

जयपुर।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में पिछले तीन दिन से आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की पकी हुई फसलें नष्ट हुई हैं, यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करे।
पूनियां ने कहा कि जैसलमेर सहित पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में आए विनाशकारी रेतीले तूफान से किसानों की फसलों और वहां के रहवासियों को नुकसान हुआ है। इसके अलावा जयपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर, सीकर, भीलवाड़ा, टोंक, अजमेर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी तेज बारिश और आंधी से फसलों को नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री से आग्रह है कि शीघ्रातिशीघ्र गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए।
जयपुर देहात उत्तर और दक्षिण की बैठकों में लिया हिस्सा

पूनियां ने भाजपा जयपुर देहात (दक्षिण) और भाजपा जयपुर देहात (उत्तर) की जिला कार्यसमिति बैठकों में कार्यकर्ताों में जोश भरा। उन्होंने कहा कि हमारी इज्जत, मान-सम्मान और प्रतिष्ठा हमारा संगठन है और इसलिए एक अच्छा संगठन हर प्रश्न का प्रत्युत्तर होता है। राजस्थान में संगठन को मण्डल, बूथ, शक्ति केन्द्र एवं पन्ना इकाईयों तक मजबूत करते हुए हम सब कार्यकर्ता भाजपा को सदैव के लिए अजेय एवं अभेद्य बनाने के लिए परिश्रम कर रहे हैं। पूनियां ने भाजपा जयपुर देहात (उत्तर) की जिला कार्यसमिति बैठक में कहा कि राजनीति को सामाजिक सरोकार से जोड़कर भाजपा को एक वास्तविक और जिम्मेदार संगठन के रूप में खड़ा किया है, तो वह भाजपा का कार्यकर्ता है। बैठक में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. अरुण चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष रामानन्द गुर्जर, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक फूलचन्द भिण्डा, पूर्व विधायक कैलाश वर्मा, पूर्व विधायक प्रेमचन्द बैरवा, जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा मौजूद रहे।

Home / Jaipur / आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों की जल्द गिरदावरी कराए सरकार-पूनियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो