जयपुर

एक्साइज ड्यूटी कम करके आम आदमी को राहत दे मोदी सरकारः CM गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड संक्रमण के बाद राज्यों की खराब वित्तीय हालत को देखते हुए मोदी सरकार से मांग की है वे विभिन्न एक्साइज ड्यूटी को कम करके आम आदमी को राहत दे।

जयपुरSep 29, 2021 / 05:22 pm

Kamlesh Sharma

CM Ashok Gehlot (File Photo)

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड संक्रमण के बाद राज्यों की खराब वित्तीय हालत को देखते हुए मोदी सरकार से मांग की है वे विभिन्न एक्साइज ड्यूटी को कम करके आम आदमी को राहत दे।
सीएम गहलोत ने मंगलवार को एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि पेट्रोल, डीजल पर भारत सरकार ने विभिन्न प्रकार की एक्साइज ड्यूटी लगा रखी है, जिसमें राज्यों को शेयर भी नहीं मिलता है। आज राजस्थान में एक लीटर डीजल की कीमत 98.80 रूपए है, जिसमें भारत सरकार 31.80 रूपए ले रही है। राज्य का वैट मात्र 21.78 रूपए है।
सीएम गहलोत ने कहा कि यूपीए-2 के कार्यकाल में क्रूड आयल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम नियंत्रण में थे। अब क्रूड आयल की दर लगातार बढ़कर कुछ ही दिनों में 80 डालर प्रति बैरल होने वाला है। ये ऐसे ही बढ़ता रहा तो आम आदमी की कमर टूटना तय है। भारत सरकार को तत्काल कदम उठाकर विभिन्न एक्साइज ड्यूटी कम करके आम आदमी को राहत देनी चाहिए।

Home / Jaipur / एक्साइज ड्यूटी कम करके आम आदमी को राहत दे मोदी सरकारः CM गहलोत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.