scriptवैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक दलों-धर्मगुरुओं के साथ मुख्यमंत्री का आज ओपन संवाद | CM Gehlot's open dialogue today to promote vaccination | Patrika News
जयपुर

वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक दलों-धर्मगुरुओं के साथ मुख्यमंत्री का आज ओपन संवाद

– दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे मुख्यमंत्री, सभी दलों के प्रतिनिधि, धर्मगुरु और एनजीओ के साथ करेंगे वैक्सीनेशन पर चर्चा, प्रदेश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सहभागिता बढ़ाने पर चर्चा होगी

जयपुरJun 20, 2021 / 10:44 am

firoz shaifi

जयपुर। प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को कार्यक्रम को बढ़ावा देने और जन सहभागिता बढ़ाए जाने को लेकर गुरुवार को स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ ओपन संवाद करने के बाद आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं, धर्मगुरुओं और एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने निवास पर दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे। ओपन संवाद कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, रालोपा, माकपा, बसपा सहित कई दलों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

इसके अलावा विधायक-सांसद और गहलोत सरकार के मंत्री भी वीसी के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इसके अलावा सभी धर्मों के धर्मगुरूओं भी वीसी के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत धर्मगुरूओं से भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम में जन सहभागिता बढ़ाए जाने की अपील करेंगे। प्रदेश स्तरीय संवाद कार्यक्रम का सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण भी होगा।

शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का टारगेट
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, एनजीओ, धर्मगुरुओं से वैक्सीनेशन कार्यक्रम को बढ़ावा देने और सहभागिता बढ़ाए जाने की अपील भी करेंगे। साथ ही प्रदेश भर में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के टारगेट को लेकर भी चर्चा करेंगे।

ओपन वीसी के जरिए वैक्सीनेशन को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने का आह्वान भी मुख्यमंत्री करेंगे। इसके अलावा सभी दलों के प्रतिनिधियों, एनजीओ, धर्मगुरुओं से मुख्यमंत्री कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उनके सुझाव भी लेंगे। साथ ही साथ निर्देश भी देंगे कि जनप्रतिनिधि और धर्मगुरुओं अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करें और उन्हें व्यक्ति लगवाने के लिए प्रेरित करें।

गौरतलब है कि 17 जून को भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सहभागिता बढ़ाने के लिए तमाम जिलों के कलेक्टर्स, एनजीओ, सिविल सोसायटी, स्थानीय निकाय़ों के जनप्रतिनिधियों के साथ ओपन संवाद कर उनसे जनसहभागिता की अपील की थी।

युवाओं पर विशेष फोकस
दरअसल गहलोत सरकार का 18 से 44 साल के युवाओं पर विशेष फोकस है। हालांकि केंद्र की युवाओं के फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 18 से 44 साल के युवाओं के लिए फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा की थी और इस पर काम भी शुरू कर दिया था लेकिन अब केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा कर दी है ऐसे में सरकार की मंशा है कि 18 से 44 साल के सभी युवाओं को फ्री वैक्सीनेशन का लाभ मिल जाए।

Home / Jaipur / वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक दलों-धर्मगुरुओं के साथ मुख्यमंत्री का आज ओपन संवाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो