scriptठंडी हवा और बारिश से बढ़ाई सर्दी, बयाना में 16.0 मिमी बारिश | Cold air and rain increase winter, earnest 16.0 mm rain | Patrika News
जयपुर

ठंडी हवा और बारिश से बढ़ाई सर्दी, बयाना में 16.0 मिमी बारिश

ठंडी हवा और बारिश से बढ़ाई सर्दीबयाना में 16.0 मिमी बारिश

जयपुरJan 16, 2020 / 05:53 pm

Rakhi Hajela

ठंडी हवा और बारिश से बढ़ाई सर्दी, बयाना में 16.0 मिमी बारिश

ठंडी हवा और बारिश से बढ़ाई सर्दी, बयाना में 16.0 मिमी बारिश

ठंडी हवा और बारिश से बढ़ाई सर्दी
बयाना में 16.0 मिमी बारिश
श्रीगंगानगर रहा सबसे ठंडा, 4.8 डिग्री तापमान हुआ दर्ज
प्रदेश के कई जिलों में मावट पडऩे और ओले गिरने से सर्दी बढ़ गई है। राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह से ही बादल और कोहरा छाए रहे। इसी बीच ठंडी हवाओं और बारिश ने सर्दी के असर को भी बढ़ा दिया। सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए साथ ही अलाव का भी सहारा लिया। मौसम विभाग के अनुसार पिछले २४ घंटों में कोटा, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश बयाना में १६.० मिमी हुई। राज्य में कहीं कहीं शीत से अतिशीत दिन और घना कोहरा दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में ४.८ डिग्री दर्ज किया गया।
आगामी दो दिन सीकर, झुंझुनंू, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले में कुछ स्थानों पर घना कोहरा होने की स्थिति बन सकती है।
अजमेर 12.6
जयपुर 13.3
पिलानी …
सीकर 7.5
कोटा 14.3
सवाई माधोपुर 12.0
डबोक 12.0
बाड़मेर 9.7
जैसलमेर 7.2
जोधपुर 10.5
फलौदी ..
बीकानेर 7.8
चूरू 7.2
श्रीगंगानगर 4.8

Home / Jaipur / ठंडी हवा और बारिश से बढ़ाई सर्दी, बयाना में 16.0 मिमी बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो