scriptसर्दी दिखा रही तीखे तेवर | Cold showing sharp attitude | Patrika News
जयपुर

सर्दी दिखा रही तीखे तेवर

सर्दी दिखा रही तीखे तेवर
बादल छाए रहने पर धूप की आंखमिचौनी

जयपुरFeb 24, 2020 / 07:40 pm

Rakhi Hajela

सर्दी दिखा रही तीखे तेवर

सर्दी दिखा रही तीखे तेवर

फाल्गुन में पुरवाई हवा के कारण सर्दी तीखे तेवर दिखा रही है। दिन में बादल छाए रहने पर धूप की आंखमिचौनी चल रही है तो सूर्यास्त के बाद हवा में बढ़ रही नमी के कारण मौसम सर्द बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। पिलानी में घना कोहरा छाया रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 9.5 डिग्री दर्ज किया गया। बीते एक सप्ताह में प्रदेश में गर्मी ने ऐसा असर दिखाया कि दिन का तापमान करीब 33 डिग्री के पार पहुंच गया तो रात का तापमान करीब 14 डिग्री को पार कर गयाण् उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का ऐसा तंत्र बना कि प्रदेश में मौसम बदलता हुआ नजर आयाण् बीते 48 घंटों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा हैण् कभी बादलों की आवाजाही तो कभी हल्की बूंदाबांदी के चलते लगातार मौसम बदल रहा हैण्
आइए डालते हैं राज्य के विभिन्न शहरों के तापमान पर एक नजर
अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 24.5 14.4
जयपुर 25.8 15.0
पिलानी 24.9 10.7

सीकर 25.0 9.5
कोटा 25.5 13.0

डबोक 25.2 11.5

बाड़मेर 30.4 16.2

जैसलमेर 27.8 15.3
जोधपुर 27.8 14.5

फलौदी 29.4 14.8
बीकानेर 27.3 13.2
चूरू 27.1 11.0

श्रीगंगानगर 27.2 12.9

Home / Jaipur / सर्दी दिखा रही तीखे तेवर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो