scriptकृष्णा ने किया सावधान, कहा—गलतफहमी में न रहें | Comedy Show not Oneman Show | Patrika News
जयपुर

कृष्णा ने किया सावधान, कहा—गलतफहमी में न रहें

फिल्म प्रमोशन के लिए जयपुर आए एक्टर कृष्णा अभिषेक, रजनीश दुग्गल, मुकुल देव, नाजिया हुसैन और दीपशिखा

जयपुरJul 06, 2018 / 05:33 pm

Aryan Sharma

Jaipur

कृष्णा ने किया सावधान, कहा—गलतफहमी में न रहें

जयपुर. कॉमेडियन—एक्टर कृष्णा अभिषेक का मानना है कि कॉमेडी शो वनमैन शो नहीं हो सकता है बल्कि क्रेडिट पूरी टीम को जाता है। फिल्म ‘तेरी भाभी है पगले’ के प्रमोशन के लिए एक्टर रजनीश दुग्गल, मुकुल देव, नाजिया हुसैन और दीपशिखा के साथ जयपुर आए कृष्णा ने कहा, ‘यदि कोई यह कहता है कि एक कॉमेडियन के नाम पर ही पूरा शो चलता है तो यह उसकी गलतफहमी है। इंडस्ट्री में एेसे सोचने वाले को कई बार धक्का लगा है। यदि ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ शो में से भारती को निकाल दिया जाए तो उस शो का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। जब से कपिल शर्मा के शो से गुत्थी आउट हुआ, उस शो को लोग कम पसंद करने लगे।’
कृष्णा ने कहा कि इस दौर में लोगों के पास समय नहीं है, इसलिए वन लाइनर कॉमेडी को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। देखा जाए तो हर फिल्म में एक जैसी ही कॉमेडी देखने को मिल रही है।
आर्ट हमारी फैमिली के खून में

कृष्णा ने कहा, ‘हमारे परिवार में ज्यादातर लोग एक्टिंग, डांस और म्यूजिक से जुड़े हुए हैं। सच कहूं तो हमारी फैमिली के खून में आर्ट है। मैं मामा गोविन्दा के साथ बचपन से शूटिंग सेट पर जाता था। मैंने उनके अप एंड डाउन फॉल को भी अच्छे से देखा है, इसीलिए अपना काम अच्छे से सलेक्ट करता हूं।’
डार्क साइड ज्यादा पसंद
बकौल रजनीश दुग्गल, ‘बॉलीवुड में मेरी शुरुआत फिल्म ‘1920’ से हुई और इसके बाद हॉरर, थ्रिलर और सुपरनैचुरल सब्जेक्ट्स की फिल्में ऑफर हुई। वास्तव में मुझे डार्क साइड स्टोरीज अट्रैक्ट करती हैं। हॉरर और थ्रिलर के बाद अब कुछ नया करना चाह रहा था, इसलिए कॉमेडी को सलेक्ट किया। इस फिल्म में बहुत से कॉमेडियन जुड़े हुए हैं, जिसका मुझे फायदा मिला है। इन एक्टर्स की टाइमिंग को सबसे ज्यादा ऑब्जर्व करता था। कृष्णा के साथ इस फिल्म के बाद सटायर मूवी ‘टाइम नहीं है’ में दिखूंगा।’ वहीं मुकुल देव ने कहा कि कृष्णा ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन हमेशा एंटरटेन करते हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग का कोई मुकाबला नहीं है।

Home / Jaipur / कृष्णा ने किया सावधान, कहा—गलतफहमी में न रहें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो