script‘अदबी’ गोष्ठी में प्रस्तुत की रचनाएं | Compositions presented in 'Adabi' seminar | Patrika News
जयपुर

‘अदबी’ गोष्ठी में प्रस्तुत की रचनाएं

राजस्थान सिन्धी अकादमी ने किया आयोजन

जयपुरSep 21, 2021 / 05:12 pm

Rakhi Hajela

'अदबी' गोष्ठी में प्रस्तुत की रचनाएं

‘अदबी’ गोष्ठी में प्रस्तुत की रचनाएं

जयपुर।
राजस्थान सिन्धी अकादमी की ओर से अकादमी कार्यालय में मासिक साहित्यिक ‘अदबी’ गोष्ठी का आयोजन किया गया। अकादमी प्रशासक दिनेश कुमार ने बताया कि गोष्ठी की अध्यक्षता जयपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी और नाट्य निर्देशक सुरेश सिन्धु ने की। गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हरि जे.मंगलानी ने कहानी ‘कडहि बि खत्म न थियण वारी’, भीलवाड़ा के डॉ.एसके लोहानी ने कविता ‘पाणु सां मुलाकात’,पूजा चांदवानी ने लेख ‘सिन्धी खाधन जो जायको’,रोमा चांदवानी आशा ने नई कविता ‘हिक मुलाकात’ और सुरेश सिन्धु ने लेख सिन्धी नाटकनि में जयपुर जो योगदान प्रस्तुत की। गोष्ठी का संचालन पूजा चांदवानी ने किया। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार हरीश करमचंदाणी ने बताया कि गोष्ठी में वरिष्ठ गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। गोष्ठी के अंत में अहमदाबाद के हिन्दी और सिन्धी के वरिष्ठ साहित्यकार वासुदेव मोही के आकस्मिक निधन पर दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अंतरराष्ट्रीय सौहार्द पर बनाई शॉर्ट मूवी
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर लोक संवाद संस्थान के सहयोग से एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशन के पत्रकारिता, विज्ञापन, इवेंट और प्रबंधन के 42 छात्रों के पंाच समूहों ने अंतरराष्ट्रीय सौहार्द पर लघु फिल्मों का निर्माण जन जागरण के लिए किया। कोरोना की वजह से देश के विभिन्न प्रदेशों में ऑनलाइन कोर्स से जुड़े छात्रों के इस अभिनव समन्वित प्रयास को मंगलवार को प्रदर्शित किया गया। राजस्थान यूनिसेफ के संप्रेक्षण विशेषज्ञ अंकुर सिंह, एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन के कार्यक्रम निदेशक प्रोफेसर पीयूष दत्ता और लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने सोशल मीडिया पर फिल्मों को प्रदर्शित करने पर बधाई दी।

Home / Jaipur / ‘अदबी’ गोष्ठी में प्रस्तुत की रचनाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो