scriptप्री बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल की तिथियों में टकराव, अमसंजस में परीक्षार्थी | Confrontation in pre board exam and practical dates | Patrika News
जयपुर

प्री बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल की तिथियों में टकराव, अमसंजस में परीक्षार्थी

प्रदेश में इस बार 3 से 12 फरवरी के बीच प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी।

जयपुरJan 28, 2020 / 08:07 pm

Arvind Palawat

प्री बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल की तिथियों में टकराव, अमसंजस में परीक्षार्थी

प्री बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल की तिथियों में टकराव, अमसंजस में परीक्षार्थी

जयपुर। प्रदेश में इस बार 3 से 12 फरवरी के बीच प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। वहीं, इसी समय बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल भी आयोजित हो रहे है। प्रैक्टिकल 15 जनवरी से शुरू होने थे, जो 14 फरवरी तक चलेंगे। लेकिन, प्रैक्टिकल सामग्री लेट आने के कारण 23 जनवरी से प्रैक्टिकल शुरू हुए हैं, क्योंकि बोर्ड की ओर से सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाई।
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस स्थिति में अब विद्यार्थियों में यह असमंजस है कि वह प्रैक्टिकल दें या प्री बोर्ड परीक्षा दें। वहीं, प्रदेशाध्यक्ष शशिभूषण शर्मा ने बताया कि विभाग को प्रैक्टिकल की तिथि आगे बढ़ानी चाहिए या फिर प्रीबोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी के बाद आयोजित कराने के आदेश जारी करने चाहिए।
इनका कहना है:
‘मामला जानकारी में आया है। इस संबंध में विचार किया जा रहा है और परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।’
हिमांशु गुप्ता, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा

Home / Jaipur / प्री बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल की तिथियों में टकराव, अमसंजस में परीक्षार्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो