जयपुर

राजस्थान में गठबंधन को तैयार कांग्रेस, भाजपा को हराने की बनाई रणनीति

राजस्थान में कांग्रेस का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) से गठबंधन को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इसके पीछे आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के राजस्थान कांग्रेस के कुछ नेताओं से व्यक्तिगत खराब रिश्ते हैं।

जयपुरMar 19, 2024 / 08:43 am

Kirti Verma

राजस्थान में कांग्रेस का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) से गठबंधन को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इसके पीछे आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के राजस्थान कांग्रेस के कुछ नेताओं से व्यक्तिगत खराब रिश्ते हैं। हालांकि पार्टी आलाकमान ने जिस तरह दिल्ली में कांग्रेस नेताओं को आप के साथ गठबंधन के लिए मनाया, उसी तर्ज पर राजस्थान के नेताओं की समझाइश की जा रही है।

दरअसल, विधानसभा चुनावों के नतीजों को देखते हुए कांग्रेस और आरएलपी लोकसभा चुनाव में गठबंधन करना चाहती है। कांग्रेस की रणनीति है कि नागौर सीट आरएलपी को देकर राजस्थान की करीब 6 से 7 सीटों के समीकरण साधे जा सकते हैं। इस गठबंधन की राह में राजस्थान के कुछ नेता विरोध में आ गए हैं। यही वजह है कि आरएलपी से गठबंधन पर फैसले में देरी हो रही है। आरएलपी की बाड़मेर व नागौर सीट की मांग थी। इस बीच बाड़मेर के उम्मेदाराम बेनीवाल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, जिसके चलते आरएलपी का दो सीट मांगने का दांव अब कमजोर पड़ गया है। ऐसे में नागौर सीट पर कांग्रेस उनसे गठबंधन पर फैसला कर सकती है। कांग्रेस आलाकमान ने कुछ बड़े नेताओं के साथ गठबंधन कमेटी के सदस्य मोहनप्रकाश को आरएलपी प्रमुख बेनीवाल व कांग्रेस नेताओं के बीच सामांजस्य बिठाने की जिम्मेदारी दे रखी है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान की 10 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार फाइनल, इन सीटों पर डेमेज कट्रोल में जुटी BJP-कांग्रेस



नहीं हुआ गठबंधन तो
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि गठबंधन नहीं होने की स्थिति में कई सीटों पर आरएलपी उम्मीदवार खड़े कर सकती है। इसके चलते कांग्रेस को विधानसभा की तरह नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें

2000 Rupees Note Exchange : अब भी बदल सकते हैं दो हजार के नोट, बस करना होगा ये काम

संबंधित विषय:

Home / Jaipur / राजस्थान में गठबंधन को तैयार कांग्रेस, भाजपा को हराने की बनाई रणनीति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.