
2000 Rupees Note Exchange : यदि आपके पास दो हजार के नोट हैं और बदलवाने से चूक गए हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। अब भी डाकघर के माध्यम से आप नोट बदलवा सकते हैं। डाकघर में एक व्यक्ति दस नोट जमा करवा सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) ने पिछले साल 19 मई को दो हजार रुपए बंद करने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद सात अक्टूबर तक बैंक में दो हजार के नोट जमा करवाने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। आज भी तमाम लोग ऐसे हैं, जिनके पास दो हजार के नोट हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में वे बदलवा नहीं पा रहे हैं।
ऐसे बदलवाएं नोट
आरबीआई या डाकघर की वेबसाइट पर नोट बदलवाने का फार्म डाउनलोड कर तीन प्रिंट निकाल लें। फार्म को भरकर सभी नोट की संख्या अंकित करें। आवेदक को कैंसिल चेक सहित पेनकार्ड की प्रति संलग्न करनी होगी। इसके बाद फार्म को डाकघर में नोटों के साथ लिफाफे में डालकर जमा करवाएं। लिफाफे को आवेदक के सामने सील किया जाएगा। एक फार्म सील लगाकर आवेदक को दिया जाएगा। लिफाफे पर ‘द जनरल मैनेजर इश्यू डिपार्टमेंट, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, रामबाग सर्कल, टोंक रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 12, जयपुर, राजस्थान’ का पता लिखें और एक तरफ अपना भी पता लिखें। इस सेवा के लिए डाकघर प्रति नोट डेढ़ सौ रुपए का शुल्क जमाकर प्राप्ति रसीद देगा। एक माह में बदले गए नोट की राशि आवेदक के खाते में जमा हो जाएगी।
Published on:
19 Mar 2024 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
