scriptपक्षियों के मृत मिलने का सिलसिला जारी | Continuation of birds dead | Patrika News
जयपुर

पक्षियों के मृत मिलने का सिलसिला जारी

जहां से मिले पॉजिटिव वहां के सैम्पल नहीं ले रहा लैबपशुपालन विभाग नहीं भेज रहा सैम्पलभोपाल लैब ने किया सैम्पल लेने से इंकार17 जिलों में बर्ड फ्लू197 पक्षी मिले मृतअब तक 6290 पक्षियों की मौत

जयपुरJan 23, 2021 / 12:14 am

Rakhi Hajela

पक्षियों के मृत मिलने का सिलसिला जारी

पक्षियों के मृत मिलने का सिलसिला जारी

एक तरफ प्रदेश में पक्षियों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है तो दूसरी ओर पशु पालन विभाग (Animal Husbandry Department) पिछले कई दिनों से सैम्पल ही भोपाल नहीं भेज पा रहा। कारण है भोपाल लैब ने ऐसे जिले जहां मृत पक्षियों की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है के सैम्पल भेजे जाने के लिए मना कर दिया है। ऐसे में विभाग अब केवल मरने वाले पक्षियों की गणना करने में ही लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में शुक्रवार को 197 और पक्षियों की मौत हो जाने के से राज्य में अब तक 6290 पक्षी मृत मिल चुके हैं। राज्य के 33 जिलों में से 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित हैं। पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों में पक्षियों के 272 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 102 कौए, 12 मोर, 62 कबूतर और 21 अन्य पक्षी मृत पाए गए। 25 दिसंबर से अब तक प्रदेश में 4408 कौए, 360 मोर 539 कबूतर और 983 अन्य पक्षी मृत मिल चुके हैं।
भोपाल लैब ने लगाई रोक
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के जिन जिलों के सैम्पल पूर्व में पॉजिटिव आए हैं उन जिलों के सैम्पल भोपाल लैब ने लेने से इंकार कर दिया है। ऐसे में पशुपालन विभाग ने 17 से 20 जनवरी के मध्य एक भी नया सैम्पल भोपाल लैब में जांच के लिए नहीं भेजा है। इतना अवश्य है कि पशुपालन विभाग ने राज्य में पोल्ट्री प्रवासी और वन्य पक्षियों में एवियन एन्फ्लूएंजा सर्विलेंस (Avian influenza surveillance) के लिए पूरे राज्य से पोल्ट्री के 728 क्लोएकल स्वाब, 700 ट्रेकियल स्वाब, 420 सीरम और 138 एन्वायरमेट सैम्पल्स एकत्र कर क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला जालंधर (Regional Diagnostic Laboratory Jalandhar) को और प्रवासी व वन्य पक्षियों के 724 ड्रोपिंग सैम्पल्स एकत्र कर भोपाल स्थित लैब को भेजे हैं।
कहां कितने पक्षी मिले मृत
जयपुर में 41,अलवर में 3, दौसा में 3, झुंझुनू में 1, सीकर में 2,टोंक में 2, भरतपुर में 6, धौलपुर में 2, सवाई माधोपुर में 49, जोधपुर में 6,सिरोही में 2, कोटा में 9, बारां में 5, बूंदी में 19, झालावाड़ में 5, बांसवाड़ा में 8, चित्तौडगढ़़ में 3 पक्षी मृत पाए गए।
अब तक कहां कितने पक्षी मिले मृत
25 दिसंबर से अब तक जयपुर में 1351,अलवर में 109, दौसा 66, झुंझुनू में 228, सीकर में 113, अजमेर में 48, भीलवाड़ा में 88, नागौर में 123, कुचामन सिटी में 152, टोंक में 146, भरतपुर में 111, धौलपुर में 8,करौली में 19, सवाई माधोपुर में 205, बीकानेर में 74, चूरू में 23, हनुमानगढ़ में 254, श्रीगंगानगर में 160, जोधपुर में 329, बाड़मेर में 181, जैसलमेर में 105, जालौर में 41, पाली में170, सिरोही में 21, कोटा में 580, बारां में 410, बूंदी में 196, झालावाड़ में 568, बांसवाड़ा में 38, चित्तौडगढ़़ में 351, डूंगरपुर में 8,प्रतापगढ़ में 7, राजसमंद में 7 पक्षी मृत मिल चुके हैं।

Home / Jaipur / पक्षियों के मृत मिलने का सिलसिला जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो