scriptथमा पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने का सिलसिला | Continuation of increase in petrol and diesel prices | Patrika News
जयपुर

थमा पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने का सिलसिला

देशभर में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel price today) के दामों में मंगलवार को कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। पेट्रोल-डीजल (Government oil companies) की कीमतें 24वें दिन स्थिर रही। 23 दिनों में अब तक पेट्रोल 9.81 और डीजल 10.99 रुपए महंगा हो गया है। सोमवार को जयपुर में पेट्रोल के दाम 06 पैसे चढ़कर 87.57 रुपए एवं डीजल 13 पैसे की तेजी (How to check diesel petrol price daily) के साथ 81.32 रुपए प्रति लीटर पर आ गए।

जयपुरJun 30, 2020 / 11:15 am

Narendra Singh Solanki

Beware before buying a new diesel car, Better to read rather regret

Beware before buying a new diesel car, Better to read rather regret

जयपुर। देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में मंगलवार को कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। पेट्रोल-डीजल की कीमतें 24वें दिन स्थिर रही। 23 दिनों में अब तक पेट्रोल 9.81 और डीजल 10.99 रुपए महंगा हो गया है। सोमवार को जयपुर में पेट्रोल के दाम 06 पैसे चढ़कर 87.57 रुपए एवं डीजल 13 पैसे की तेजी के साथ 81.32 रुपए प्रति लीटर पर आ गए। रविवार को भी पेट्रोल-डीजल के भावों में कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया था। सात जून से सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिया।
तेल के खेल में सरकार का बड़ा हाथ
पिछली बार साल 2014 से 2016 के बीच कच्चे तेल के दाम तेजी से गिर रहे थे तो सरकार इसका फायदा आम लोगों को देने के बजाय एक्साइज ड्यूटी के रूप में अपनी आमदनी बढ़ाती रही। नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के बीच केंद्र सरकार ने 9 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाया और केवल एक बार राहत दी। ऐसा करके साल 2014-15 और 2018-19 के बीच केंद्र सरकार ने तेल पर टैक्स के जरिए 10 लाख करोड़ रुपए कमाए। वहीं राज्य सरकारें भी इस बहती गंगा में हाथ धोने से नहीं चूकीं। पेट्रोल-डीजल पर वैट ने उन्हें मालामाल कर दिया। साल 2014-15 में जहां वैट के रूप में 1.3 लाख करोड़ रुपए मिले तो वहीं 2017-18 में यह बढ़कर 1.8 लाख करोड़ रुपए हो गया। इस बार जब कोरोनावायरस की वजह से कीमतें घटनी शुरू हुई तो केंद्र सरकार ने इस पर टैक्स बढ़ा दिया। इसी राह पर राज्य सरकारें भी चलीं और उन्होंने भी वैट बढ़ा दिया।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Home / Jaipur / थमा पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने का सिलसिला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो