scriptनई खनिज नीति के लिए सुझावों का सिलसिला जारी | Continuation of suggestions for new mineral policy | Patrika News
जयपुर

नई खनिज नीति के लिए सुझावों का सिलसिला जारी

राज्य की प्रस्तावित नई खनिज नीति ( mineral policy ) के लिए सुझावों का सिलसिला जारी है। खनिज निदेशक केबी पण्ड्या ने कहा है कि प्रस्तावित खनिज नीति को व्यावहारिक बनाने के लिए सकारात्मक सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। खनिज नीति ( mining sector ) में व्यावहारिक बिन्दुओं का समावेश करने के लिए खनन क्षेत्र ( Mining area ) से जुड़े प्रतिनिधियों से संवाद कायम कर सुझाव प्राप्त किए जा रहे है।

जयपुरNov 02, 2020 / 07:32 pm

Narendra Singh Solanki

नई खनिज नीति के लिए सुझावों का सिलसिला जारी

नई खनिज नीति के लिए सुझावों का सिलसिला जारी

जयपुर। राज्य की प्रस्तावित नई खनिज नीति के लिए सुझावों का सिलसिला जारी है। खनिज निदेशक केबी पण्ड्या ने कहा है कि प्रस्तावित खनिज नीति को व्यावहारिक बनाने के लिए सकारात्मक सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। खनिज नीति में व्यावहारिक बिन्दुओं का समावेश करने के लिए खनन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों से संवाद कायम कर सुझाव प्राप्त किए जा रहे है।
सोमवार को खनिज भवन में निदेशक खनिज केबी पाण्डया से राजस्थान स्माल माइंस चेजा पत्थर लीज होल्डर एसोसिएशन और राजस्थान स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुलाकत कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नई एम सैण्ड नीति जारी करने, ईआरसीसी व्यवस्था को व्यावहारिक बनाने, ड्रोन या सेटलाइट इमेज के माध्यम से खनन गतिविधियों का आकलन व असेसमेंट कर रवन्ना संग्रहण, विभाग की ऑनलाइन सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ ही सर्वर को लेकर आने वाली समस्याओंं के सुझाव दिए हैं। उन्होंने रॉयल्टी दरों को युक्तिसंगत बनाने, रवन्ना, टीपी, स्ट्रिप लैण्ड आदि से संबंधित बिन्दुओं की और सुझाव दिया।
निदेशक माइन्स ने सुझावों को परीक्षण कराने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर जयपुर संभाग एसएमई महेष माथुर व अनिल भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मण्डल में राजस्थान स्टोर क्रेषन एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शर्मा, राजस्थान स्मॉल माइंस चेजा पत्थर लीज होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगे श कटारा, सुन्दर लाल सैनी व नीरज शर्मा ने ज्ञापन सौंपा और विस्तार से सुझाव दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो