scriptभूनकर, उबालकर व तलकर भी खा सकते हैं भुट्टा | Corn can eat in any form | Patrika News
जयपुर

भूनकर, उबालकर व तलकर भी खा सकते हैं भुट्टा

मानसून में सबसे ज्यादा खाया जाता है भुना हुआ भुट्टा

जयपुरJul 17, 2019 / 04:11 pm

Divya Sharma

भूनकर, उबालकर व तलकर भी खा सकते हैं भुट्टा

दांतों को रखता है मजबूत

बारिश के मौसम में भुने भुट्टे की खुशबू सभी को काफी आकर्षित करती है। असल में इसका नाम मकई है। मसालेदार व नींबू के रस से युक्त भुट्टा स्वादिष्ट होने के साथ ही हैल्दी स्नैक्स भी है।

पोषक तत्त्व : एंटीऑक्सिडेंट, कैरेटोनॉइड्स, विटामिन, प्रोटीन, मिनरल और डायट्री फाइबर से भरपूर होने के कारण भुट्टा खासकर पेट और दांत दोनों के लिए फायदेमंद है।


हड्डियां मजबूत –

दिल के मरीजों के लिए अच्छा माना जाता है। भरपूर मात्रा में विटमिन-बी, फॉलिक एसिड, मैग्नीशियम व फॉस्फोरस आदि से हड्डियां मजबूत बनती हैं। इसके साथ ही एनीमिया, त्वचा की दमक कम होने आदि समस्याओं में लाभ होता है।

स्वादिष्ट विकल्प – बरसात के मौसम में भूनकर खाने के अलावा भुट्टे के दानों को निकालकर व उबालकर मसाला और टमाटर व प्याज मिक्स कर चाट बनाकर खा सकते हैं। हल्के उबले कॉर्न को तलकर भी खा सकते हैं।

बरतें सावधानी – पचने में ये गरिष्ठ माना जाता है। इसलिए इसे खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए। इसके साथ ही इसे मात्रा से अधिक न खाएं। एसिडिटी और पेटदर्द हो सकता है।

Home / Jaipur / भूनकर, उबालकर व तलकर भी खा सकते हैं भुट्टा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो