scriptराजस्थान में कोरोना के 2193 नए मरीज, 14 की मौत | Corona : 2193 New Patients of Corona in Rajasthan, 14 Died | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में कोरोना के 2193 नए मरीज, 14 की मौत

कोरोना के लगातार बढ़ रहे नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की सभी तैयारियों की पोल खोल दी है। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 2 हजार 193 नए पॉजिटिव सामने आए वहीं 14 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई।

जयपुरOct 01, 2020 / 06:55 pm

Anil Chauchan

Corona Update

Corona Update : 22 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, अब तक 538 की मौत

जयपुर । कोरोना के लगातार बढ़ रहे नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग ( Health Department ) की सभी तैयारियों की पोल खोल दी है। राजस्थान ( Rajasthan ) में गुरुवार को कोरोना ( Corona ) के 2 हजार 193 नए पॉजिटिव ( New Positives ) सामने आए वहीं 14 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हजार 807 हो गई है, वहीं गुरुवार को एक दिन में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1 हजार 953 रही।

राजधानी जयपुर और जोधपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से भीलवाड़ा व बीकानेर में भी काफी नए पॉजिटिव मरीज सामने आ रही है। उधर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की रोकथाम को लेकर काफी तैयारी की, लेकिन उसके सकारात्मक परिणाम अभी सामने नहीं आ रहे हैं। सभी जिलों में नए मरीजों के आने का सिलसिला जारी है।
इन जिलों में आए नए पॉजिटिव –
जयपुर में 432, जोधपुर में 313, भीलवाड़ा 193, बीकानेर में 156, अजमेर में 89, अलवर में 88, बांसवाड़ा में 11, बांरा में 14, बाड़मेर में 19, भरतपुर में 30, बूंदी में 2, चित्तौडगढ़़ में 38, चूरू में 24, दौसा में 20, धौलपुर में 21, डूंगरपुर में 43, श्रीगंगानगर में 50, हनुमानगढ़ में 40, जैसलमेर में 13, जालौर में 84, झालावाड़ में 14, झुंझऩूं में 48, करौली में 20, कोटा में 53, नागौर में 67, पाली में 78, प्रतापगढ़ में 3, राजसमंद में 29, सवाई माधौपुर में 7, सीकर में 45, सिरोही में 41, टोंक में 23 व उदयपुर में 85 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
कोरोना से यहां हुई मौत –
प्रदेश में कोरोना से गुरुवार को अजमेर, बांरा, भरतपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, चूरू, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़ व सिरोही में 1-1 मौत दर्ज की गई है।

जयपुर का हाल –
आदर्श नगर 2, अजमेर रोड 7, अंबाबाड़ी 1, बगरू 3, बनीपार्क 4, बापू नगर 1, बस्सी 3, भांकरोटा 2, चाकसू 1, चांदपोल 2, सिविल लाइंस 4, सी-स्कीम 1, दूदू 13, दुर्गापुरा 31, गांधी नगर 4, गोपालपुरा 18, गोविंदगढ़ 4, गुर्जर की थड़ी 2, हरमाड़ा 1, हसनपुरा 2, जगतपुरा 44, जालुपुरा 1, जमवारामगढ़ 4, जवाहर नगर 3, झालाना 11, झोटवाड़ा 38, जोबनेर 2, जौहरी बाजार 1, ज्योति नगर 1, किशनपोल 4, कोटपुतली 1, लालकोठी 1, लुणियावास 1, महेश नगर 2, मालवीय नगर 30, माणक चौक 1, मानसरोवर 42, एमडी रोड 1, फागी 11, रामगंज 1, सांगानेर 56, शास्त्री नगर 2, सीकर रोड 1, सिरसी 8, सीतापुरा 4, सोडाला 10, टोंक फाटक 11, टोंक रोड 3, ट्रांसपोर्ट नगर 1, त्रिवेणी नगर 1, वैशाली नगर 23, विधायकपुरी 1, विद्याधर नगर 2, विराज नगर 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Home / Jaipur / राजस्थान में कोरोना के 2193 नए मरीज, 14 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो