scriptCorona : प्रदेश में अब 41 हजार से ज्यादा जांचें प्रतिदिन करने की क्षमता | Corona : 41 Thousand Corona Tests Per Day in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Corona : प्रदेश में अब 41 हजार से ज्यादा जांचें प्रतिदिन करने की क्षमता

Corona : जयपुर . चिकित्सा विभाग ने 41 हजार से ज्यादा टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर ली है, जल्द ही राज्य में 50 हजार से ज्यादा जांचें भी होने लगेंगी। प्रदेश के 20 जिलों में कोरोना टेस्टिंग की भी सुविधा शुरू हो चुकी है, शेष बचे जिलों में भी शीघ्र ही कोरोना की जांच होने लगेंगी।

जयपुरJul 04, 2020 / 05:14 pm

Anil Chauchan

coronavirus
Corona : जयपुर . चिकित्सा विभाग ने 41 हजार से ज्यादा टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर ली है, जल्द ही राज्य में 50 हजार से ज्यादा जांचें भी होने लगेंगी। प्रदेश के 20 जिलों में कोरोना टेस्टिंग की भी सुविधा शुरू हो चुकी है, शेष बचे जिलों में भी शीघ्र ही कोरोना की जांच होने लगेंगी।


चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि जब प्रदेश में जब पहला कोरोना का मामला सामने आया था तब कोरोना के सैंपल पुणे की लैब में जांचने के लिए भेजे जाते थे। आज प्रतिदिन 41450 से ज्यादा जांचें प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर ली है। जल्द ही प्रदेश 50 हजार से ज्यादा जांच करने की भी क्षमता हासिल कर लेगा। प्रदेश में कोरोना से मुकाबले के लिए सभी इंतजाम कर रखे हैं। कहीं किसी चीज की कोई कमी नहीं है।
डॉ शर्मा ने कहा कि यह सरकार के बेहतर इंतजामों की ही बानगी है कि प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव से नेगेटिव होने वाले वालों का रिकवरी रेशो 80 प्रतिशत तक पहुंच गया है। प्रदेश में कुल 19256 केसेज में से 15352 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। सरकार की ओर से बनाए संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स और होम क्वारंटाइन के जरिए लोग जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि तेजी से जांच की सुविध बढाने से रिकवरी में फायदा मिला है। हाई रिस्क लोगों और बुजुर्गों को हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया, साथ ही उनपर पूरी निगरानी रखी गई। राज्य में अब तक लगभग 9 लाख लोगों का सैंपल लिया जा चुका है। सरकार का पूरा ध्यान सैंपलिंग पर है ताकि कोरोना का प्रसार ना हो सके।

Home / Jaipur / Corona : प्रदेश में अब 41 हजार से ज्यादा जांचें प्रतिदिन करने की क्षमता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो