scriptराजस्थान में कोरोना एक्टिव केस एक लाख के करीब | Corona Active Case in Rajasthan close to one lakh | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में कोरोना एक्टिव केस एक लाख के करीब

– अभी राज्य में 96366 एक्टिव केस- संक्रमण दर यही रही तो गुरुवार को एक लाख पार कर जाएंगे एक्टिव केस – राज्य में पहली बार 14622 नए कोरोना पॉजिटिव मिले – 62 लोगों की कोरोना से मौत

जयपुरApr 21, 2021 / 08:46 pm

Tasneem Khan

Corona Active Case in Rajasthan close to one lakh

Corona Active Case in Rajasthan close to one lakh

Jaipur राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दर इतनी तेजी से बढ़ी है कि एक साथ 96 हजार से ज्यादा मरीज इससे संक्रमित हैं और इलाज ले रहे हैं। बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों ने इस महामारी की दहशत को दोगुना कर दिया है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 96366 पहुंच गई है। गुरुवार को भी संक्रमण दर यही रही तो एक्टिव केस एक लाख के आंकड़े को पार कर जाएंगे। यह राज्य के लिए निश्चित तौर पर एक मेडिकल इमरजेंसी होगी। यही नहीं बुधवार को एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 14622 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं 62 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सबसे ज्यादा 18 मौतें जोधपुर में हुई हैं। महामारी की इस दर्दनाक और गंभीर स्थिति को अभी भी सिर्फ और सिर्फ हमारी सतर्कता ही ठीक कर सकती है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना अब भी नहीं की गई तो अस्पताल के बरामदे अटे दिखाई देंगे।
रिकवरी सिर्फ 3765
संक्रमण दर जिस तेजी से बढ़ रही है, रिकवरी रेट उतनी ही घटी है। राज्य में हर दिन 10 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं, वहीं ढाई से तीन हजार मरीज ठीक हो रहे हैं। इस कारण से भी एक्टिव केस की संख्या स्थिर नहीं हो पा रही। बुधवार को जहां 14622 मरीज बढ़े, उसकी तुलना में सिर्फ 3765 मरीज ही रिकवर हो पाए हैं।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 3101, जोधपुर में 1523, कोटा में 1121, उदयपुर में 1101, अलवर 915, भीलवाड़ा 659, बीकानेर 603, सिरोही 601,चूरू 428, सवाईमाधोपुर 402, सीकर 380, अजमेर 345, डूंगरपुर 301, राजसमंद 273, दौसा 272, बारां 265, चित्तौड़गढ़ 214, झालावाड़ 203, बांसवाड़ा 201, बाड़मेर 199, हनुमानगढ़ 199, धौलपुर 179, पाली 171, टोंक 134, भरतपुर 115, श्रीगंगानगर 114, नागौर 111, करौली 108, जालौर 98, बूंदी 81, झुंझुनूं 78, जैसलमेर 75, प्रतापगढ़ से 52 नए मरीज मिले हैं।
24 जिलों में कोरोना से मौतें
जोधपुर में 18, उदयपुर में 8, जयपुर में 5, कोटा 5, झालावाड़ 3, बीकानेर 3, चित्तौड़गढ़ 2, बाड़मेर 2, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चूरू, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, जालौर, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

Home / Jaipur / राजस्थान में कोरोना एक्टिव केस एक लाख के करीब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो