scriptजयपुर में कोरोना से 12 और इलाकों में लगा कफ्र्यू | Corona Curfew | Patrika News
जयपुर

जयपुर में कोरोना से 12 और इलाकों में लगा कफ्र्यू

— शहर में कोरोना वायरस का बढ़ता दायरा

जयपुरMay 13, 2020 / 09:13 pm

Devendra Sharma

curfew

curfew


जयपुर। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के चलते शहर में कफ्र्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। बुधवार को शहर के 12 थाना इलाकों के चिन्हित स्थानों पर कफ्र्यू लगाया गया। पूर्व जिले के बजाज नगर थाने की बैरवा कॉलोनी, मालवीय नगर के झालाना ग्राम, बस्सी में पंचायत भवन, बडगुर्जर टैंट हाउस, दुलारिया मौहल्ला, व्यास चौक, कीरों का चौक व मालियों का मौहल्ला एवं जवाहर सर्कल थाना इलाके में मनोहरपुरा कच्ची बस्ती व कैलाश मीणा की टाल के चिह्नित इलाकों में कफ्र्यू आदेश जारी किए। पश्चिम जिले में करधनी थाना इलाके के गोकुलपुरा स्थित रामदेव नगर और चित्रकूट थाना इलाके में संजय नगर कॉलोनी स्थित मामा—सिंधी वाली गली में भी कफ्र्यू लगाया गया। उत्तर जिले में आमेर के कुंडा में कुम्हारों के गट्टे से ओम साई रेस्टोरेंट, संजय सर्कल में कमल कुंज, माली कॉलोनी और ब्रह्मपुरी में तीन अलग—अलग जगह कृष्णा नगर, गोविंद नगर पश्चिम, गुजर्र घाटी पर कफ्र्यू लगाया। दक्षिण जिले में शिवदासपुरा के रामपुरा उर्फ कवरपुरा की ढाणी, सोड़ाला के मेहनत नगर और मुहाना के हाज्यावाला स्थित राजीव आवासीय कॉलोनी में कफ्र्यू आदेश जारी किए। कफ्र्यू वाले क्षेत्रों में निर्भया स्क्वॉड, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी बटालियन सहित घुड़सवारों के द्वारा निरंत गश्त की जा रही है। ताकि लोगों का आवागमन न हो।
राजधानी में बुधवार दोपहर तक कुल 1330 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके है। जिनमें से 61 की मौत हो चुकी है।

Home / Jaipur / जयपुर में कोरोना से 12 और इलाकों में लगा कफ्र्यू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो