scriptचारदीवारी को छोड़ बाहरी इलाकों में कोरोना से राहत | Corona Jaipur | Patrika News
जयपुर

चारदीवारी को छोड़ बाहरी इलाकों में कोरोना से राहत

— 84 प्रतिशत कोरोना केस चारदीवारी व आस—पास के 10 थाना इलाकों में— 35 थाना इलाकों में 16 प्रतिशत मामले

जयपुरMay 12, 2020 / 06:15 pm

Devendra Sharma

Corona Jaipur : कच्ची बस्तियों में भी होगी सैंपलिंग

Corona Jaipur : कच्ची बस्तियों में भी होगी सैंपलिंग


जयपुर। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या चिंता बढ़ा रही है। आकड़ा एक हजार से कहीं अधिक पार हो चुका है। हालांकि राहत की बात यह भी है कि कोरोना संक्रमण का फैलाव चुनिंदा इलाकों में अधिक है। शहर के 59 में से 45 थाना इलाकों में कोरोना केस सामने आ चुके है। इनमें से 10 ही ऐसे हैं, जहां पर कुल मामलों के 84 प्रतिशत केस है। इनमें से भी अकेले रामगंज में ही 49 प्रतिशत मामले है। चारदीवारी से बाहर के इलाकों के 35 थानों में 16 प्रतिशत मामले है। एक केस भी सामने आने पर पुलिस के द्वारा एक किलोमीटर की परिधि में कफ्र्यू लगा दिया जाता है। लॉकडाउन और पुलिस की सख्ती से बाहरी इलाकों में कोरोना से कुछ हद तक राहत मिली है। वर्तमान में 34 थाना इलाकों में कफ्र्यू लगा हुआ है। क्योंकि शेष इलाकों में कोरोना संक्रमित ठीक हो चुका है।
इन दस में सर्वाधिक

पुलिस आयुक्तालय के कोरोना वार रूम से रविवार रात तक मिले आंकड़ों के अनुसार 45 थाना इलाकों में कोरोन केस मिले हैं। इनमें से रामगंज में 580, सुभाषचौक में 88, लालकोठी में 68, कोतवाली में 55, मोतीडूंगरी में 39, शास्त्री नगर में 39, भट्टाबस्ती में 39, माणकचौक में 37, गलतागेट में 29 और नाहरगढ़ में 27 मामले हैं। इन दस इलाकों में कुल मामलों के 84 फीसदी केस है।
यह आॅरेंज जोन जैसे इलाके


20 से कम मामलों वाले इलाकों की बात करें तो खोह नागोरियान में 20, आदर्श नगर में 19, जालूपुरा में 16, सदर में 13, सांगानेर में 12, सोड़ाला, मुहाना, संजय सर्कल में 10—10, ब्रह्मपुरी, बजाज नगर, मुरलीपुरा में 7—7, मालपुरा गेट —करधनी में 5—5 और विद्याधर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर और महेश नगर में 4—4 मामले सामने आए। कुल मामलों का लगभग 13 फीसदी इन 16 थानों इलाकों में है।
यहां सबसे कम मामले


शहर के 19 थाना इलाकों में कुछ राहत है। क्योंकि यहां पर लगभग 3 फीसदी ही मामले है। इन इलाकों में कई बार कफ्र्यू हटा भी और नए स्थानों पर लगा भी है। वैशाली नगर, कानोता, रामनगरिया, सिंधी कैम्प, शिप्रापथ, आमेर में 3—3, श्याम नगर, जवाहर नगर, प्रताप नगर, गांधी नगर में 2—2 और मानसरोवर, चित्रकूट, विधायकपुरी, करणी विहार, बनीपार्क, मालवीय नगर, झोटवाड़ा, अशोक नगर व भांकरोटा में 1—1 केस कोरोना संक्रमण के सामने आए।
रामगंज में सर्वाधिक डिस्चार्ज हुए


कोरोना संक्रमित लोगों का इस बीमारी से लड़कर ठीक होने का सिलसिला जारी है। रामगंज में 415, सुभाष चौक में 60, लालकोठी में 44 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है। वैशाली नगर, श्याम नगर, चित्रकूट और बनीपार्क के सभी केस डिस्चार्ज हो चुके हैं।
4 में पूर्ण, 30 में आंशिक कफ्र्यू


कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कफ्र्यू को हथियार बनाया गया है। ऐसे में रामगंज, सुभाष चौक, माणकचौक और कोतवाली के पूर्ण इलाके में कफ्र्यू है। शेष 30 थाना इलाके में चिह्नित स्थानों पर कफ्र्यू लगा हुआ है। वर्तमान में 34 थाना इलाकों के 73 स्थानों पर कफ्र्यू है।
फेक्ट

59 में से 45 थाना इलाकों में कोरोना केस


10 थानों में 84 प्रतिशत


16 थानों में 13 प्रतिशत


19 थानों में 3 प्रतिशत


1189 कुल मामले शहर में सामने आए

4 में पूर्ण और 30 थानों में है आंशिक कफ्र्यू

(10 मई तक के आंकड़े पुलिस के अनुसार)

Home / Jaipur / चारदीवारी को छोड़ बाहरी इलाकों में कोरोना से राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो