scriptकोरोना की नई लहर बच्चों के लिए घातक, लगातार बढ़ रहे केस | corona positive children case In Rajasthan | Patrika News
जयपुर

कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए घातक, लगातार बढ़ रहे केस

कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। स्थिति यह है कि रोजाना करीबन एक हजार के आसपास संक्रमित मिल रहे हैं। नई लहर बच्चों के लिए घातक साबित हो रही है।

जयपुरApr 18, 2021 / 02:33 pm

Santosh Trivedi

childrend_corona_positive.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। स्थिति यह है कि रोजाना करीबन एक हजार के आसपास संक्रमित मिल रहे हैं। नई लहर बच्चों के लिए घातक साबित हो रही है। हाल यह है कि कोरोना संक्रमित बच्चों में बुखार, सांस में तकलीफ व सिरदर्द तक के सामान्य लक्षण आ रहे हैं।

कई बच्चों में उल्टी- दस्त के लक्षण भी सामने आ रहे हैं। खास बात यह है कि, इस बार कोरोना संक्रमण बच्चों को भी खूब अपनी चपेट में ले रहा है। गत चार महीने के आंकड़े देखें तो संक्रमित बच्चों की संख्या पांच गुना तक बढ़ गई है। फिलवक्त आरयूएचएस अस्पताल में 10 बच्चे भर्ती हैं। इनमें 9 दिन पहले जन्मा बच्चा भी शामिल हैं।
…………………………..

गले में खराश थी, रिपोर्ट पॉजिटिव
-चांदपोल निवासी दस साल के बच्चे को तीन दिन से बुखार आ रहा था, गले में खराश भी थी। कोरोना जांच कराई तो संक्रमित निकाला।
…………………….

आठ माह का बच्चा संक्रमित हुआ
– 22 गोदाम इलाके में एक घर में तीन सदस्य संक्रमित हो गए। दो तीन दिन बाद आठ महीने के बच्चे को तेज बुखार हुआ। जांच कराने पर संक्रमित निकला।
——————–
यों बढ़ रहा बच्चों में कोरोना

जनवरी
0 से 10 वर्ष आयु के 28 संक्रमित मिले।
11 से 20 वर्ष आयु के 110 संक्रमित मिले।

फरवरी
0 से 10 वर्ष आयु के 10 संक्रमित मिले।
11 से 20 वर्ष आयु के 36 संक्रमित मिले।

मार्च
0 से 10 वर्ष आयु के 59 संक्रमित मिले।
11 से 20 वर्ष आयु के 188 संक्रमित मिले।

अप्रेल (12 अप्रेल तक)
0 से 10 वर्ष आयु के 114 संक्रमित मिले।
11 से 20 वर्ष आयु के 341 संक्रमित मिले।

Home / Jaipur / कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए घातक, लगातार बढ़ रहे केस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो