scriptCorona Returns : सरकार स्कूल बंद करे या ऑनलाइन-ऑफलाइन पढ़ाई का दे ऑप्शन | Corona Returns School Opens Online Classes Close MP Bohra Cm Gehlot | Patrika News
जयपुर

Corona Returns : सरकार स्कूल बंद करे या ऑनलाइन-ऑफलाइन पढ़ाई का दे ऑप्शन

प्रदेश में सरकार ने 100 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। ज्यादातर स्कूलों ने सरकार के इस आदेश के बाद ऑनलाइन पढ़ाई बंद करने की घोषणा करते हुए बच्चों को स्कूल आने के आदेश दे दिए हैं। इसके नतीजे भी सामने आ गए हैं। शहर के नामी स्कूल के दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसके चलते स्कूल चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

जयपुरNov 16, 2021 / 05:24 pm

Umesh Sharma

जयपुर।

प्रदेश में सरकार ने 100 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। ज्यादातर स्कूलों ने सरकार के इस आदेश के बाद ऑनलाइन पढ़ाई बंद करने की घोषणा करते हुए बच्चों को स्कूल आने के आदेश दे दिए हैं। इसके नतीजे भी सामने आ गए हैं। शहर के नामी स्कूल के दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसके चलते स्कूल चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ऑनलाइन पढ़ाई दोबारा शुरू करने की मांग की है। बोहरा ने कहा कि कोरोना तेजी से वापस पैर पसार रहा है। ऐसे में सरकार या तो स्कूलों को बंद करे या फिर ऑनलाइन व ऑफलाइन पढ़ाई का ऑप्शन दे ताकि अभिभावक अपनी सुविधानुसार बच्चों को पढ़ाई करवा सकें। बोहरा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ट्वीट करके आदेश जारी करने की मांग की है।
आपको बता दें कि सोमवार से स्कूलों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी। इसके बाद ज्यादातर स्कूलों में बच्चों की संख्या में इजाफा हुए। इसके चलते शहर के एक नामी स्कूल के दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। इसके चलते अभिभावक पसोपश में हैं कि आखिर बच्चों को स्कूल कैसे भेजें ? उनकी मजबूरी यह है कि स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर दी है।

Home / Jaipur / Corona Returns : सरकार स्कूल बंद करे या ऑनलाइन-ऑफलाइन पढ़ाई का दे ऑप्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो