scriptकोरोना के बढ़ते मामले… फिर भी लोगों की नहीं थम रही लापरवाही | Corona's increasing cases ... Still people do not stop negligence | Patrika News
जयपुर

कोरोना के बढ़ते मामले… फिर भी लोगों की नहीं थम रही लापरवाही

शहर सहित प्रदेश में रोज कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही। शहर में लोग अब भी बिना मास्क घूम रहे हैं।

जयपुरAug 03, 2020 / 12:14 am

Gaurav Mayank

कोरोना के बढ़ते मामले... फिर भी लोगों की नहीं थम रही लापरवाही

कोरोना के बढ़ते मामले… फिर भी लोगों की नहीं थम रही लापरवाही

जयपुर। शहर सहित प्रदेश में रोज कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही। शहर में लोग अब भी बिना मास्क घूम रहे हैं। बड़ी चौपड़ पर बिना मास्क लोगों पर पुलिस ने रविवार को भी कार्रवाई की। इस दौरान कुछ कार चालक पुलिस को देख तेजी से कट मार कर भागते दिखे। वहीं, कुछ महिलाएं बिना मास्क सेल्फी लेते दिखी।
यहां हुई कोरोना से मौत
अजमेर में 3, जयपुर में 5 और अलवर में 2 मौत दर्ज की गई। इसके अलावा दूसरे राज्य से यहां आकर इलाज करा रहे दो मरीजों की मौत दर्ज की गई।
जयपुर में पॉश इलाकों में लगातार बढ रहे कोरोना पॉजिटिव मामले
आदर्श नगर 7, अजमेर रोड 7, अंबाबाड़ी 1, बजाज नगर 1, बापू नगर 1, भांकरोटा 1, ब्रह्मपुरी 4, चाकसू 1, छोटी चौपड़ 2, सी-स्कीम 1, दूदू 1, दुर्गापुरा 2, गलता गेट 1, गांधीनगर 3, गंगापोल 1, घाटगेट 1, गोनेर रोड 1, गोपालपुरा 2, हरमाड़ा 1, हसनपुरा 3, जगतपुरा 3, जवाहर नगर 1, झालाना 1, झोटवाड़ा 7, कोटपुतली 1, मालवीय नगर 16, मानसरोवर 7, एमडी रोड 1, एमआई रोड 1, मुरलीपुरा 2, राजापार्क 1, सांगानेर 12, शाहपुरा 3, शास्त्री नगर 1, सिरसी 1, सोढाला 9, सुभाष चौक 2, टोंक रोड 1, वैशाली नगर 7, विद्याधर नगर 9, विधायकपुरी 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं कोरोना से 5 मरीजों की मौत हुई है।

Home / Jaipur / कोरोना के बढ़ते मामले… फिर भी लोगों की नहीं थम रही लापरवाही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो