scriptCorona Update : प्रदेश में 176 नए कोरोना पॉजिटिव | Corona Update : 176 New Corona Positive in the State | Patrika News
जयपुर

Corona Update : प्रदेश में 176 नए कोरोना पॉजिटिव

Corona Update : जयपुर . प्रदेश में Corona के मामलों में हर रोज बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है, वहीं अच्छी खबर यह भी है कि कोरोना पर जीत हासिल कर Hospital से घर जाने वाले Patients की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है।

जयपुरMay 26, 2020 / 02:45 pm

Anil Chauchan

corona update: क्वारंटीन गए गए तीन जने कोरोना पॉजिटिव

corona update: क्वारंटीन गए गए तीन जने कोरोना पॉजिटिव

Corona Update : जयपुर . प्रदेश में कोरोना ( Corona ) के मामलों में हर रोज बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है, वहीं अच्छी खबर यह भी है कि कोरोना पर जीत हासिल कर अस्पतालों ( Hospital ) से घर जाने वाले मरीजों की संख्या ( Patients ) में भी लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में अब तक 7476 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं वहीं 3639 मरीज कोरोना पर जीत हासिल कर घर चले गए हैं। प्रदेश में कोरोना के आज 176 नए पॉजिटिव सामने आए। जयपुर में कोरोना से एक मौत दर्ज की गई।
प्रदेश में 176 नए कोरोना पॉजिटिव
सिरोही, उदयपुर व जयपुर में आए ज्यादा पॉजिटिव
जयपुर में कोरोना से एक मौत
प्रदेश में आज 105 प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
आज एक दिन में दोपहर तक 80 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज
प्रदेश में अब तक कुल 7476 कोरोना पॉजिटिव, 3639 डिस्चार्ज

प्रदेश में आज दोपहर तक 176 नए मामले सामने आए वहीं 80 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी भी मिल गई। प्रदेश में नए मामलों में आज सिरोही, उदयपुर व जयपुर जिला आगे रहा। उधर प्रवासियों में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज आए कुल मामलों में से 105 प्रवासियों के कोरोना पॉजिटिव सामने आया है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज आए मामलों में अजमेर में 2, बाड़मेंर में 4, भरतपुर में 2, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 5, चित्तौड़गढ़ में 4, धौलपुर में 2, गंगानगर में 1, जयपुर में 21, झालावाड़ में 12, झुंझुनूं में 5, जोधपुर में 4, कोटा में 10, नागौर में 7, पाली में 10, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 11, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 19, सिरोही में 27 तथा उदयपुर में 24 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।

Home / Jaipur / Corona Update : प्रदेश में 176 नए कोरोना पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो