scriptकोटा, उदयपुर और चूरू में मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, 8400 के पार पहुंचा आंकड़ा | corona virus cases in rajasthan, 49 new positive found | Patrika News

कोटा, उदयपुर और चूरू में मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, 8400 के पार पहुंचा आंकड़ा

locationजयपुरPublished: May 30, 2020 04:07:17 pm

Submitted by:

santosh

राजस्थान में कोरोना का प्रकोप थम नहीं रहा। शनिवार को 49 नए कोरोना मरीज सामने आए। सबसे ज्यादा मरीज कोटा, उदयपुर और चूरू में मिले।

rajasthan coronavirus update today 26 may

राजस्थान में कोरोना के मामलों में हर रोज बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है, वहीं अच्छी खबर यह भी है कि कोरोना पर जीत हासिल कर अस्पतालों से घर जाने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना का प्रकोप थम नहीं रहा। शनिवार को 49 नए कोरोना मरीज सामने आए। सबसे ज्यादा नए मरीज कोटा, उदयपुर और चूरू में मिले। जयपुर में एक मरीज की मौत भी हुई। कई दिन से कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे झालावाड़ जिले में केवल 3 संक्रमित सामने आने से राहत मिली। वहीं अच्छी खबर यह भी है कि 32 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिली है।
किस जिले में कितने मरीज मिले
शनिवार सुबह जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीगंगानगर में 1, झुंझुनूं में 2, भरतपुर में 2, धौलपुर में 3, झालावाड़ में 3, भीलवाड़ा में 3, कोटा में 8, उदयपुर 8, बारां में 1, करौली में 3, बाड़मेर में 4, जयपुर में 2, हनुमानगढ़ में 1 और चूरू में 8 कोरोना संक्रमित मिले। प्रवासी लोगों की बात करें तो आज भी 21 प्रवासी कोरोना संक्रमित मिले । 49 नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8414 पर पहुंच गया है। 8414 पॉजिटिव में से 2349 प्रवासी हैं।
कोरोना अपडेट-
कुल सैंपल- 379315
नेगेटिव- 365925
जांच रिपोर्ट बाकी- 4976
कुल पॉजिटिव- 8414
मरीजों की मौत- 185
पॉजिटिव से नेगेटिव-5290
अब तक डिस्चार्ज- 4585

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो