scriptपाली और सीकर में हुआ कोरोना विस्फोट, 7100 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा | corona virus cases in rajasthan, 72 new positive found | Patrika News
जयपुर

पाली और सीकर में हुआ कोरोना विस्फोट, 7100 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

प्रदेश में कोरोना के 72 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 7100 हो गई है।

जयपुरMay 25, 2020 / 09:39 am

santosh

राजस्थान में यहां 250 कैदियों की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, जांच के लिए जुटाए सैंपल

राजस्थान में यहां 250 कैदियों की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, जांच के लिए जुटाए सैंपल

जयपुर। प्रदेश में कोरोना के 72 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 7100 हो गई है। 163 लोगों की अब तक मौत हुई है। 7100 में से राजस्थान में 3081 एक्टिव केस हैं। 72 नए संक्रमितों में से 43 प्रवासी हैं। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 1701 प्रवासी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार पाली में 25 और सीकर में 22 सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले। इनके अलावा धौलपर में 1, कोटा में 7, जयपुर में 11, अलवर में 5 और सवाईमाधोपुर में 1 मामला सामने आया। प्रदेशभर में अब-तक 3 लाख 17 हजार 67 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 3 लाख 6 हजार 209 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 3758 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

इससे पहले रविवार को प्रदेश में कोरोना के 286 नए पॉजिटिव सामने आए, जबकि प्रदेश में 3 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो गई। रविवार को जयपुर में काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जयपुर के अलावा जोधपुर व नागौर में कोरोना के ज्यादा मामले दर्ज किए गए।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 22, अलवर में 1, बाड़मेर में 6, भरतपुर में 6, भीलवाड़ा में 6, बीकानेर में 3, दौसा में 2, धौलपुर में 3, डूंगरपुर में 4, जयपुर में 78, जैसलमेर में 4, झुंझुनूं में 3, जोधपुर में 35, कोटा में 6, नागौर में 47, पाली में 7, राजसमंद में 24, सीकर में 3, सिरोही में 3 व उदयपुर में 21 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इसके अलावा दो दूसरे राज्य के हैं।

Home / Jaipur / पाली और सीकर में हुआ कोरोना विस्फोट, 7100 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो