जयपुर

गुपचुप गुजरात से नेपाल जाने के लिए निकला नेपाली परिवार, एक निशान से फंस गया, फिर ये हुआ

corona virus latest update Rajasthan

जयपुरMar 25, 2020 / 02:42 pm

JAYANT SHARMA

जयपुर
कोरोना संक्रमण के बीच एक बड़ा मामला सामने आया है। एक नेपाली परिवार के सदस्यों को चिकित्सकों ने आईसोलेशन में रहने की सलाह दी थी। लेकिन उसके बाद भी परिवार के लोग नहीं माने और वाहनों में छुपते छुपाते जयपुर तक आ पहुंचे। जयपुर में उनको यातायात पुलिसकर्मी ने पहचान लिया तो हंगामा मच गया। घटना मंगलवार दोपहर चार बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नेपाल का रहने वाला परिवार जिसमें चार पुरुष, दो महिला और एक बच्चा शामिल था, ये सभी लोग नेपाल जाने की तैयारी में थे।
गुजरात के जाम नगर में काम करने वाले परिवार के ये सदस्य जब उदयपुर आ पहुंचे तो वहां पर पुलिस ने उनको पकड लिया और चिकित्सा कर्मियों के हवाले कर दिया। चिकित्सका कर्मियों ने उनकी स्क्रीनिंग की और उनको कुछ दिन उदयपुर में ही आईसोलेशन में रहने की सला दे दी। लेकिन परिवार के सदस्य सोमवार रात उदयपुर से वाहनों में छुपकर रवाना हो गए। मंगलवार को जब मानसरोवर तक एक ट्रक में बैठकर पहुंचे तो गंगा जमुना पैट्रोल पंप के नजदीक गश्त कर रही यातायात पुलिस के सिपाहीयों ने ट्रक की जांच की। जांच करने पर एक युवक के हाथ में स्क्रीनिंग की सील लगी देखी तो तुरंत अफसरों और चिकित्सकों को बताया गया।
बाद में उनको पैट्रोल पंप के नजदीक ही एक निजी चिकित्सालय में आईसोलेट कर दिया गया। उनसे पूछताछ भी की जा रही है और उनकी इस हरकत के बाद पुलिस उन पर कानूनी कार्रवाई भी करने की तैयारी कर रही है। चिकित्सकों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को इस समय चिकित्सक जो आदेश दे रहे हैं उनका पालना उसको सख्ती से करना चाहिए। एक बार यह वायरस बेकाबू हो गया तो राजस्थान की सारी मेहनत पानी में मिल जाएगी।
File pic

Home / Jaipur / गुपचुप गुजरात से नेपाल जाने के लिए निकला नेपाली परिवार, एक निशान से फंस गया, फिर ये हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.