जयपुर

जब स्टिंग करने निकले उप जिला कलक्टर और एडिशनल एसपी, तो ये हाल मिला

corona virus update in rajasthan

जयपुरApr 07, 2020 / 11:05 am

JAYANT SHARMA

लॉकडाउन में जगमगाई संगम नगरी, आत्मविश्वास के दिए से जला कोरोना वायरस का खौफ


जयपुर
दौसा जिले में बीती रात दो सरकारी अफसर बाजारों में निकले और लोगों से मिले। सरकारी वाहन छोड़कर पैदल निकले इन अफसरों ने नियमानुसार खुली दुकानों से सामान खरीदा और लोगों से बातचीत की। लोग दोनो ही अफसरों को पहचान नहीं सके। काफी देर के बाद जब दोनो अफसर अपने—अपने सरकारी वाहन लेकर वापस निकले तब जाकर लोग दोनो अफसरों के बारे में जान सके।
लेकिन इस बीच अफसरों ने पूरा स्टिंग आपरेशन कर डाला। मिली जानकारी के अनुसार उप जिला कलेक्टर लोकेश मीणा और एडिशनल एसपी अनिल चौहान बीती रात दौसा के बाजारों में निकले। अपने सरकारी वाहन उन्होनें नजदीक ही एक सरकारी कार्यालय में छोड़ दिए। उसके बाद कुछ दुकानों पर जाकर सामान खरीदा। सामान खरीदने के दौरान दुकानदारों ने अतिरिक्त रुपए नहीं लिए और तय मूल्यों पर ही सामान दे दिया। कई दुकानों से सामान खरीदा गया।
उसके बाद कुछ लोग घरों के बाहर घुमते मिले तो उनसे बातचीत की। कुछ लोगों ने दूध और राशन की सही सप्लाई नहीं होने के बारे में बताया तो दोनो ने इस बारे में जल्द ही सुधार होने की बात कही। करीब डेढ़ घंटे तक बाजारों में घुमे और लोगों से बातचीत की।

Home / Jaipur / जब स्टिंग करने निकले उप जिला कलक्टर और एडिशनल एसपी, तो ये हाल मिला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.