scriptरामगंज में आज फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब-तक अकेले रामगंज से 80 से अधिक पॉजिटिव मरीज | Corona virus,SMS JAIPUR AIRPORT covid-19 | Patrika News
जयपुर

रामगंज में आज फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब-तक अकेले रामगंज से 80 से अधिक पॉजिटिव मरीज

Corona virus : रामगंज क्षेत्र में लगातार पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । ( Ramganj Corona virus ) आज सुबह भी तीन नए पॉजिटिव रामगंज क्षेत्र के सामने आए जबकि कल जयपुर में मिले 8 मरीजों में से सात पॉजिटिव रामगंज के थे । इससे पहले रविवार को अकेले रामगंज से 39 मरीज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया । बता दें

जयपुरApr 07, 2020 / 10:35 am

Kartik Sharma

corona virus

चंबल में ड्रोन से निगरानी, हाई सिक्योरिटी फिर भी तेजी से मिल रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस

Corona virus : रामगंज क्षेत्र में लगातार पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । ( Ramganj Corona virus ) आज सुबह भी तीन नए पॉजिटिव रामगंज क्षेत्र के सामने आए जबकि कल जयपुर में मिले 8 मरीजों में से सात पॉजिटिव रामगंज के थे । इससे पहले रविवार को अकेले रामगंज से 39 मरीज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया । बता दें सबसे पहले 26 मार्च को रामगंज में विदेश से आया युवक पॉजिटिव मिला । इसके बाद 27 मार्च को उसका दोस्त पॉजिटिव मिला । 30 मार्च को स्वास्थ्य विभाग की और से जारी रिपोर्ट में रामगंज में 10 पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया । 31 मार्च को रामगंज से एक 60 वर्षीय वृद्ध पॉजिटिव आया । 1 अप्रेल को दोपहर में आई रिपोर्ट में 13 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रामगंज में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26 पहुंच गई । 2 अप्रेल को सुबह-सुबह आई रिपोर्ट में रामगंज क्षेत्र से 7 नए मामले और सामने आए । अब रामगंज क्षेत्र में पॉजटिव मरीजों की संख्या 33 हो गई। 3 मार्च को जयपुर में जमात से आए 13 कोरोना पॉजिटिव मिले और एक संपर्क में आया मरीज । इनमें रामगंज के 2 पॉजिटिव शामिल थे । अब रामगंज में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 35 हो गई थी। 4 अप्रेल को रामगंज में से एक भी पॉजिटिव सामने नहीं आया लेकिन 5 मार्च रविवार को जयपुर में कोरोना का बम फूटा । रविवार को एक साथ 39 मरीज सामने आए जबकि घाटगेट के एक बुजुर्ग की मौत हुई। अब तक अकेले रामगंज क्षेत्र से 80 से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है ।

Home / Jaipur / रामगंज में आज फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब-तक अकेले रामगंज से 80 से अधिक पॉजिटिव मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो