scriptआज फिर जयपुर में मिले 3 नए पॉजिटिव मरीज, अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 109 | Corona virus,SMS JAIPUR Corona virus | Patrika News
जयपुर

आज फिर जयपुर में मिले 3 नए पॉजिटिव मरीज, अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 109

COVID-19 : जयपुर- प्रदेशभर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों से 5 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। ( Corona virus ) आज सुबह आए पॉजिटिव मरीजों में जयपुर के तीन और बीकानेर-बासंवाड़ा जिले का 1-1 मरीज शामिल है। प्रदेशभर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 348 हो गया है ।

जयपुरApr 08, 2020 / 10:09 am

Kartik Sharma

Corona virus,SMS JAIPUR Corona virus

कोरोना का कहर : चंबल में तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमित मरीज, 9 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

COVID-19 : जयपुर- प्रदेशभर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों से 5 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। ( Corona virus ) आज सुबह आए पॉजिटिव मरीजों में जयपुर के तीन और बीकानेर-बासंवाड़ा जिले का 1-1 मरीज शामिल है। प्रदेशभर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 348 हो गया है ।
जयपुर में मिले तीन नए पॉजिटिव
राजधानी जयपुर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । आज सुबह भी तीन नए पॉजिटिव मिले । 3 नए मरीजों में दो घाटगेट और एक रामगंज क्षेत्र का रहने वाला है । ये सभी पॉजिटिव मरीज पहले से पॉजिटिव मरीज के सपंर्क में आने से पॉजिटिव हुए है । राजधानी जयपुर में में राजस्थान में सबसे अधिक 109 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है । 109 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अकेले रामगंज क्षेत्र के 80 से अधिक पॉजिटिव मरीज है ।
अब-तक इस जिले से इतने पॉजिटिव
जिला-पॉजटिव
अजमेर-05
अलवर-05
बांसवाड़ा-10
भरतपुर-08
भीलवाड़ा-27
बीकानेर-15
चूरू-11
दौसा-06
धौलपुर-01
डूंगरपुर-05
जयपुर-109
जैसलमेर-14
झुंझुनूं-23
जोधपुर-30
करौली-01
पाली-02
सीकर-01
टोंक-20
उदयपुर-04
प्रतापगढ़-02
नागौर-01
कोटा-10
प्रदेश में कुल मरीज-310
इटालियन नागरीक-02
ईरान से आए पॉजिटिव मरीज-36

Home / Jaipur / आज फिर जयपुर में मिले 3 नए पॉजिटिव मरीज, अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 109

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो