जयपुर

लोगों को दूध—राशन नहीं मिला रहा, उधर तीन लाख का गुटखा ले आया ये शख्स

सुपारी और तंबाकू गुटखा को बाड़ी क्षेत्र में बिक्री के लिए अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। जहां यह ज्यादा कीमत में बेचा जाएगा। साथ ही मुखबिर ने बताया कि उक्त माल बसेड़ी रोड पर रामहर्षण पेट्रोल पंप के पीछे एक खेत में रखा गया है। इस पर पुलिस ने में जाब्ते के कार्रवाई की और मौके से 11 बोरे गोल्ड मोहर के बरामद किए।

जयपुरApr 05, 2020 / 12:03 pm

JAYANT SHARMA

जब्त किया गया माल।

जयपुर
प्रदेश में कई जगहों पर जरुरत मंद लोगों के पास खाना और दूध नहीं पहुंचा पा रहा और इधर धौलपुर में गुटखे का बंदोबस्त किया गया वह भी लाखों रुपयों का। इस गुटखे को खेत में बने कमरे में चारे के पीछे छुपाकर रखा था और इसे ब्लेक में किराना दुकानदारों को बेचा जाना था। वे भी इसे आगे और उंचे दामों में बेचने की तैयारी में थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और पुलिस ने इस पूरे खेल का पर्दाफाश कर दिया। मामला धौलपुर जिले का है। जांच कर रही बाडी पुलिस ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली के सुपारी और तंबाकू गुटखा को बाड़ी क्षेत्र में बिक्री के लिए अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। जहां यह ज्यादा कीमत में बेचा जाएगा। साथ ही मुखबिर ने बताया कि उक्त माल बसेड़ी रोड पर रामहर्षण पेट्रोल पंप के पीछे एक खेत में रखा गया है। इस पर पुलिस ने में जाब्ते के कार्रवाई की और मौके से 11 बोरे गोल्ड मोहर के बरामद किए। इस दौरान वहां एक युवक के संदिग्ध अवस्था में घूमने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ में उसने अपना नाम पवन तमोली पुत्र मुंशीलाल तमोली निवासी मलकपाड़ा बताया। पुलिस ने माल जब्त कर लिया है। पकड़े गए माल की कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है। इसे करीब पांच लाख रुपए तक बेचा जाना था।
राशन नहीं मिला तो दुकान से चोरी कर लिया
जयपुर
पुलिस की गश्त होने के बाद भी चोरों ने एक दुकान में सामान चुरा लिया। दुकान के पीछे के हिस्से में बड़ा छेद बनाया और वहां से चावल, आटे और दालों के बोरे चोरी कर ले गए। घटना धौलपुर शहर की है। चोरों ने स्टेशन रोड पर एक किराने की दुकान को साफ कर दिया। जिस दुकान में चोरी हुई उस दुकान मालिक का घर दुकान के नजदीक ही थी। पुलिस ने बताया कि स्टेशन रोड पर रहने वाले योगेश तोमर की किराना की दुकान मे चोरी हो गई। योगेश के अनुसार चोर दुकान से चावल, आटा, दाल, सिगरेट, साबुन और अन्य सामान ले गए। इसकी कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है। उधर दुकानदार योगेश का कहना है कि पुलिस की गश्त के बाद भी चोर सामान चोरी कर ले गए और पुलिस को इस बारे में पता तक नहीं चला।

Home / Jaipur / लोगों को दूध—राशन नहीं मिला रहा, उधर तीन लाख का गुटखा ले आया ये शख्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.