जयपुर

कर्फ्यू में घरों से ये गंदा काम करने वाले 11 लोग हुए गिरफ्तार

कर्फ्यू में घरों से ये गंदा काम करने वाले 11 लोग हुए गिरफ्तार…. पुलिस ने चेताया भी था और एडवाजरी भी जारी की थी।

जयपुरApr 05, 2020 / 12:43 pm

JAYANT SHARMA

Lock down : सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर प्रदेश की जेलों से 8705 बंदियों की हुई रिहाई


जयपुर
परकोटे में सोशल मीडिया के जरिए लोगों को उकसाने और उसके बाद मेउिकल टीम पर हमले करवाने के आरोपी ग्रुप एडमिन गलता गेट थाना इलाका निवासी मोहम्मद मोइन की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उसके ग्रुप के चार लोगों की तलाश में हैं जिन्होनें यह मैसेज अन्य ग्रुप में भेजा था और उसके बाद ही परकोटे में मेडिकल टीम पर हमले करने और उनसे मारपीट करने के मामले सामने आए थे। मोइन जो ग्रुप चलाता था उसमें वह मेडिकल टीम और स्क्रीनिंग करने आने वाली टीमों के खिलाफ जहर उगल रहा था। वह उनके खिलाफ गलत अफवाहें शेयर कर रहा था जिससे लोग अपनी जांच और स्क्रीनिंक कराने में कतरा रहे थे। मेडिकल टीमों ने पुलिस को बताया था कि कई जगहों पर टीमों से किसी ने जांच ही नहीं कराई और लोगों ने अपने घर बंद कर लिए। मेडिकल टीमों से मारपीट करने के अलावा उनके गालीगलौच तक की गई। गलता गेट क्षेत्र में तो सर्वे करने कई टीम को एनआरसी जांच के लिए आए एजेंट तक बताया गया और महिला मेडिकल कार्मिकों के साथ धक्का मुक्की तक की गई। उनका मोबाइल छीन लिया और दस्तावेज तक फाड दिए गए थे।
शहर में लॉक डाउन का पालन कराने को लेकर अभी भी पुलिस कई जगहों पर मशक्कत कर रही है। ऐसे में अब पुलिस ने शहर में लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए कुछ और तैयारी की है। अब पुलिस ने चैक पोस्ट की संख्या बढ़ा दी है। गुरुवार तक करीब सवा दो सौ चैक पोस्ट शहर के अंदर बनी हुई थी इनको शुक्रवार को बढ़ाकर 260 तक ले जा गया। इन चैक पोस्ट पर अतिरिक्त पुलिस का बंदोबस्त भी किया गया है और इसका असर भी देखने को मिलने लगा है। शुक्रवार को पुलिस ने शहर भर से 427 वाहन जब्त किए जो बिना जरुरी दस्तावेज के शहर में चल रहे थे। वाहनों की संख्या लॉक डाउन के दौरान अब बढ़कर चार हजार छह सौ से भी ज्यादा हो चुकी है। परकोटे में तैनात पुलिस अफसरों ने बताया कि परकोटे में भी गलियों पर पूरा फोकस है। वाहन भी गलियों में निकलने के दौरान ही अधिक जब्त हो रहे हैं। जब्त हो रहे वाहनों को लॉक डाउन के समय तक नजदीकी थानों में रखा जा रहा है। लॉक डाउन खुलने पर इन्हें कोर्ट के निर्देशों के बाद छोड़ा जाएगा।

Home / Jaipur / कर्फ्यू में घरों से ये गंदा काम करने वाले 11 लोग हुए गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.