scriptVIDEO CORONA: इस माह राज्य में कोरोना से 131 मौत, नए संक्रिमतों का खतरा भी बढ़ रहा लगातार | CORONA: Warning...131 deaths due to corona this month, Omicron | Patrika News
जयपुर

VIDEO CORONA: इस माह राज्य में कोरोना से 131 मौत, नए संक्रिमतों का खतरा भी बढ़ रहा लगातार

VIDEO CORONA: जयपुर . जनवरी का महीना कोरोना संक्रमण के लिहाज से बुरा साबित होने लगा है। लगातार हो रही मौतें ‘माइल्ड संक्रमण’ को गंभीर बना रही हैं।

जयपुरJan 24, 2022 / 10:14 am

Anil Chauchan

corona cases in madhya pradesh

MP में कोरोना के 11274 नए संक्रमित मिले, जानें कब होगा तीसरी लहर का खात्मा

VIDEO CORONA: जयपुर . जनवरी का महीना कोरोना संक्रमण के लिहाज से बुरा साबित होने लगा है। राज्य में लगातार हो रही मौतें ‘माइल्ड संक्रमण’ को गंभीर बना रही हैं। जबकि सरकार और आम लोग इस माइल्ड संक्रमण को लेकर अब तक गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।


जनवरी में अब तक 131 लोगों ने कोरोन संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है। जबकि राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा अब एक लाख के करीब है। अभी 93442 एक्टिव केस राज्य में है। जबकि अकेले जयपुर जिले में 24340 कोरोना के एक्टिव केस हैं। जनवरी के इन 23 दिनों में सिर्फ जयपुर जिले में 32 मौतें हो चुकी हैं। जबकि दूसरी लहर के आखिर में जुलाई 2021 के पूरे महीने में राज्य में 33 मौतें दर्ज की गई थींं।

 

 

https://youtu.be/dLZmpXeDw4k

 

इस दिन इतनी मौतें
राज्य में जनवरी के महीने में 7 जनवरी से अब तक लगातार हर दिन मौत दर्ज की जा रही है। इनमें 4 जनवरी को 1, पांच जनवरी को 2, सात जनवरी को 2, आठ जनवरी को 2, नौ जनवरी को 1, 10 जनवरी को 2, 11 जनवरी को 4, 12 जनवरी को 3, 13 जनवरी को 7, 14 जनवरी को 3, 15 जनवरी को 8, 16 जनवरी को 6, 17 जनवरी को 5, 18 जनवरी को 9, 19 जनवरी को 12, 20 जनवरी को 13, 21 जनवरी को 15, 22 जनवरी को 17 और 23 जनवरी को 19 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है।

 

बढ़ी एक्टिव केस की संख्या
राज्य में जयपुर में 24340, अलवर में 7600, जोधपुर में 7409, अजमेर में 3503, बांसवाड़ा में 857, बारां में 756, बाड़मेर में 2366, भरतपुर में 4217, भीलवाड़ा में 2556, बीकानेर में 2304, बूंदी में 414, चित्तौड़गढ़ में 2758, चूरू में 1247, दौसा में 876, धौलपुर में 831, डूंगरपुर में 1825, श्रीगंगानगर में 1954, हनुमानगढ़ में 2224, जैसलमेर में 733, जालौर में 210, झालावाड़ में 898, झुंझुनूं में 1052, करौली में 619, कोटा में 3700, नागौर में 1107, पाली में 3556, प्रतापगढ़ में 1590, राजसमंद में 1275, सवाईमाधोपुर में 1630, सीकर में 2444, सिरोही में 839, टोंक में 1202, उदयपुर में 4570 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

Home / Jaipur / VIDEO CORONA: इस माह राज्य में कोरोना से 131 मौत, नए संक्रिमतों का खतरा भी बढ़ रहा लगातार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो