scriptराजस्थान में 4855 कोरोना मरीज उपचार के बाद हुए ठीक, 4289 को अस्पताल से मिली छुट्टी | Coronavirus Cases Rajasthan,Coronavirus Outbreak,Covid-19 Cases | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 4855 कोरोना मरीज उपचार के बाद हुए ठीक, 4289 को अस्पताल से मिली छुट्टी

Coronavirus Cases Rajasthan : प्रदेशभर में शुक्रवार सुबह तक मिले 8158 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 3121 एक्टिव केस बचे है जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार जारी है । ( Coronavirus Outbreak ) कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 4855 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है (Covid-19 Cases) जिनमें से 4289 लोगों को अस्पताल से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है।

जयपुरMay 29, 2020 / 11:38 am

Kartik Sharma

Corona virus

Corona virus

प्रदेशभर में शुक्रवार सुबह तक मिले 8158 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 3121 एक्टिव केस बचे है जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार जारी है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 4855 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 4289 लोगों को अस्पताल से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है।
365556 लोगों की कोरोना जांच
प्रदेशभर में अब-तक 3 लाख 65 हजार556 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 3 लाख 51 हजार 861 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 5537 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
शुक्रवार को मिले 91 नए संक्रमित

झालावाड़ जिले में लगातार तीसरे दिन सबसे अधिक 42 नए संक्रमित मरीज मिले । आज सुबह आई रिपोर्ट में प्रदेशभर में 91 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जबकि जयपुर और झुंझुनूं में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई। राज्य में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 8158 हो गया वहीं 182 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है। सुबह झालावाड़ के अलावा जयपुर, नागौर में 12-12, चूरू06, उदयपुर,धौलपुर में 5-5,अलवर,बीकानेर,भरतपुर,अजमेर में 2-2 और कोटा में एक मरीज मिला । प्रवासी लोगों की बात करें तो आज भी 22 प्रवासी संक्रमित मिले । प्रदेश में अब-तक 2221 प्रवासी कोरोना संक्रमित मिल चुके है।

Home / Jaipur / राजस्थान में 4855 कोरोना मरीज उपचार के बाद हुए ठीक, 4289 को अस्पताल से मिली छुट्टी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो