जयपुर

Rajasthan में कोरोना के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, मौतों की संख्या में भी तेज बढ़ोतरी

Rajasthan में अप्रेल माह में कोरोना का प्रसार तेजी से बढ़ने के साथ ही मौतों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

जयपुरApr 15, 2021 / 01:59 pm

santosh

coronavirus

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/ जयपुर। प्रदेश में अप्रेल माह में कोरोना का प्रसार तेजी से बढ़ने के साथ ही मौतों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने मार्च में जहां मात्र 31 मौतें प्रदेश में हुई थी, वहीं अब पहले 13 दिन में ही 161 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। पिछले साल कोरोना के पीक महीने अक्टूबर में 826 मौतें हुई थी। तब से अब तक के दौरान अप्रेल ही ऐसा महीना है, जब मौतों की संख्या ने फिर से उछाल मारा है। पिछले महीने से तुलना करें तो इस माह 13 दिन में ही 419.35 प्रतिशत मौतों की बढ़ोतरी हो चुकी है।

चिकित्सा विभाग की ओर से 12 अप्रेल तक की 133 मौतों के विश्लेषण के मुताबिक इनमें 71 पुरुष और 62 महिला कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। 133 में से ग्रामीण क्षेत्र में 39 और शहरी क्षेत्र में 94 और 60 वर्ष से अधिक के 87 संक्रमितों की मौत दर्ज हुई है। अन्य बीमारियों से ग्रसित इनमें 78 मौत शामिल है। अस्पताल में उपचार के दौरान इनमें से 129 ने दम तोड़ा है। जबकि मृत अवस्था में 4 को अस्पताल लाया गया।

पिछले छह माह में मौतें
अक्टूबर 467
नवंबर 826
दिसंबर 384
जनवरी 70
फरवरी 21
मार्च 31
अप्रेल (13 दिन) 161

Home / Jaipur / Rajasthan में कोरोना के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, मौतों की संख्या में भी तेज बढ़ोतरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.