scriptNagar Nigam Election- पहले दौर का प्रचार थमा, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत | Corporation elections: First round campaign stopped | Patrika News
जयपुर

Nagar Nigam Election- पहले दौर का प्रचार थमा, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

नगर निगम चुनाव (Nagar Nigam Election)में जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगमों में 29 अक्टूबर को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार गुरूवार को थम गया।

जयपुरOct 27, 2020 / 08:12 pm

rahul

Chhattisgarh Nagar Nigam Election

Local Body Election CG: एक नजर में जानें CG के 4 नगर निगम समेत 15 निकाय चुनाव के बारे में सबकुछ, कब है वोटिंग-काउंटिंग डेट

जयपुर। नगर निगम चुनाव (Nagar Nigam Election)में जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगमों में 29 अक्टूबर को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार गुरूवार को थम गया। प्रत्याशियों ने मंगलवार को धूमधडाके से प्रचार किया। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग की भी पालना नहीं गई।
अब बुधवार को घर घर जाकर वोट मांगा जा सकेगा।

वहीं चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि प्रत्याशी कोविड महामारी के दौरान केंद्र, राज्य सरकार, चिकित्सा विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान 5 से अधिक व्यक्ति प्रचार के लिए नहीं निकलें और भीड़ या समूह का हिस्सा भी ना बनें। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान उम्मीदवार व उनके समर्थक मास्क लगाकर बाहर निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें और प्रचार के दौरान मतदाताओं के पैर छूने, हाथ मिलाने, गले मिलने से बचें। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर भी उम्मीदवारों द्वारा लगाई जाने वाले बूथ पर भी सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाए और कोरोना प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालना की जाए।

प्रथम चरण में 16 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान
प्रथम चरण में 250 वार्डों के 1503 मतदान केंद्रों पर 16 लाख 54 हजार 547 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें जयपुर हैरिटेज के 100 वार्डों के 9 लाख 32 हजार 908 मतदाताओं में 4 लाख 91 हजार 633 पुरुष, 4 लाख 41 हजार 260 महिला व 15 अन्य, जोधपुर उत्तर के 80 वार्डों के 3 लाख 88 हजार 847 मतदाताओं में से 1 लाख 99 हजार 505 पुरुष, 1 लाख 89 हजार 339 महिला व 3 अन्य और कोटा उत्तर के 70 वार्डों के 3 लाख 32 हजार 792 मतदाताओं में से 1 लाख 70 हजार 959 पुरुष, 1 लाख 61 हजार 831 महिला व 2 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। तीनों नगर निगमों के लिए मतदान 29 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा, जबकि मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी।

Home / Jaipur / Nagar Nigam Election- पहले दौर का प्रचार थमा, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो