scriptकर धोखाधड़ी मामले में कोस्टा पर जुर्माना | Costa fined in tax fraud case | Patrika News
जयपुर

कर धोखाधड़ी मामले में कोस्टा पर जुर्माना

पूर्व स्पेनिश लीग चैंपियन एटलेटिको मैड्रिड के फॉरवर्ड डिएगो कोस्टा पर कर धोखाधड़ी के मामले में 543,208 यूरो (करीब 4,65,15,755 रुपए) का जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उन्हें छह महीने की जेल की सजा भी सुनाई गई है।

जयपुरJun 05, 2020 / 10:00 pm

Lalit Prasad Sharma

jaipur

कर धोखाधड़ी मामले में कोस्टा पर जुर्माना

मैड्रिड. पूर्व स्पेनिश लीग चैंपियन एटलेटिको मैड्रिड के फॉरवर्ड डिएगो कोस्टा पर कर धोखाधड़ी के मामले में 543,208 यूरो (करीब 4,65,15,755 रुपए) का जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उन्हें छह महीने की जेल की सजा भी सुनाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, स्ट्राइकर कोस्टा को हालांकि जेल नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि स्पेनिश कानून के तहत, पहली बार गैर हिंसक अपराध करने वालों को, जिन्हें दो साल से कम की सजा सुनाई जाती है वे आर्थिक जुर्माना भरकर जेल जाने से बच सकते हैं। कोस्टा ने अपने ऊपर लगे कर धोखाधड़ी के आरोप को गुरुवार को स्वीकार कर लिया। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने छवि अधिकार के जरिए हुई कमाई पर कर भुगतान नहीं किया। स्पेन में कर धोखाधड़ी के मामले में कोस्टा से पहले लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और इकेर केसिलास जैसे खिलाड़ी भी शामिल रह चुके हैं। इनमें से किसी को जेल की सजा नहीं हुई लेकिन जुर्माना भरना पड़ा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो